देवघर: सदर अस्पताल के आइएमए हॉल में सोमवार को नवजात शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू की गयी है. इसमें सब सेंटर व पीएचसी व सीएचसी में डिलिवरी कराने वाले 24 एएनएम को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
प्रशिक्षक डॉ नवल किशोर व संचयन कुमार ने बताया कि डिलिवरी के बाद नवजात शिशु को होनेवाली समस्या से निबटने के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी. डिलिवरी के बाद नवजात को सांस लेने में समस्या, संक्रमण, शरीर ठंडा हो जाना व डिलिवरी के आधे घंटे के अंदर नवजात को मां का दूध से संबंधित जानकारी दी गयी.
प्रशिक्षण के संरक्षण डीआरसीएचओ डॉ सीके साही कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जन्म के एक सप्ताह के अंदर 60 फीसदी नवजात की मौत हो रही है. इसलिए जन्म के समय नवजात शिशु को आवश्यक देखभाल और पुनर्जीवन कार्य प्रक्रिया के बारे में एएनएम को सैद्धांतिक व व्यावहारिक ज्ञान दिया जा रहा है.