चेक टेंपर कर निकाले 1.56 लाख
देवघर: चेक की लिखावट के साथ छेड़छाड़ कर अवैध निकासी को लेकर एक्सिस बैंक देवघर शाखा के प्रबंधक राजीव गुप्ता ने नगर थाने में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पश्चिम बंगाल अंतर्गत यूनियन बैंक बैरकपुर शाखा के उपभोक्ता पुरूलिया निवासी मुरारी कुमार वर्मा (पिता मुकेश वर्मा) को आरोपित बनाया गया है. आरोपित पर […]
देवघर: चेक की लिखावट के साथ छेड़छाड़ कर अवैध निकासी को लेकर एक्सिस बैंक देवघर शाखा के प्रबंधक राजीव गुप्ता ने नगर थाने में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पश्चिम बंगाल अंतर्गत यूनियन बैंक बैरकपुर शाखा के उपभोक्ता पुरूलिया निवासी मुरारी कुमार वर्मा (पिता मुकेश वर्मा) को आरोपित बनाया गया है.
आरोपित पर फरजी तरीके से बिहार के मुजफ्फरपुर व झारखंड के डाल्टेनगंज एलआइसी द्वारा जारी एक्सिस बैंक के दो चेक को टेंपर कर कैश कराने का आरोप लगाया गया है. उक्त दोनों चेक के माध्यम से 1,56,500 रुपये की निकासी की गयी है, जबकि एलआइसी मुजफ्फरपुर ने नीलांबर पाठक के नाम से 10,000 रुपये तथा डाल्टेनगंज एलआइसी ने सुकुमार झा के नाम से 66,500 रुपया का चेक निर्गत किया था. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 738/13 भादवि की धारा 420, 406, 465 व 471 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
बैरकपुर यूनियन बैंक के ग्राहक ने उनकी शाखा के ड्रॉप बॉक्स में चेक डाला था. चेक एक्सिस बैंक से निर्गत था. इसलिए क्लियरिंग में देवघर एक्सिस बैंक भेजा गया था. एक्सिस बैंक के माध्यम से ही चेक क्लियर हुआ है. फरजी निकासी की जानकारी एक्सिस बैंक से मिली, तो खाताधारक का केवाइसी मंगाया. मामले से उच्चधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है.
अभिषेक कुमार, बीएम,
यूनियन बैंक