देवघर मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बने प्रदीप बाजला

देवघर: जैन मंदिर के सभागार में मारवाड़ी सम्मेलन देवघर शाखा की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से नये सत्र के लिए मारवाड़ी सम्मेलन के देवघर शाखा अध्यक्ष का चुनाव किया गया. इसमें दो वर्ष के कार्यकाल के लिए सर्वसम्मित से मारवाड़ी सम्मेलन ने शहर के जाने-माने उद्यमी प्रदीप बाजला को पुन: अपना अध्यक्ष चुन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 9:52 AM
देवघर: जैन मंदिर के सभागार में मारवाड़ी सम्मेलन देवघर शाखा की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से नये सत्र के लिए मारवाड़ी सम्मेलन के देवघर शाखा अध्यक्ष का चुनाव किया गया. इसमें दो वर्ष के कार्यकाल के लिए सर्वसम्मित से मारवाड़ी सम्मेलन ने शहर के जाने-माने उद्यमी प्रदीप बाजला को पुन: अपना अध्यक्ष चुन लिया है.
अध्यक्ष पद के लिए चुनाव देवघर जिला अध्यक्ष सह चुनाव प्रभारी प्रेम अग्रवाल, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद डालमिया, प्रमंडलीय उपाध्यक्ष अभय सर्राफ, प्रमंडलीय मंत्री रामनाथ सर्मा व जिला महामंत्री शिव सर्राफ की उपस्थिति में हुआ. अध्यक्ष चुने जाने के बाद सम्मेलन ने श्री बाजला को नयी कार्यकारिणी गठन करने का दायित्व सौंपा गया. बैठक में शंकर लाल सर्राफ, मोहनलाल अग्रवाल, महावीर शर्मा, काशी चौधरी, राज कुमार ड्रोलिया, श्याम सुंदर पेचरीवाल, मनोज झांझरिया, सुनील अग्रवाल, पवन टमकोरिया, सुभकरण सुल्तानिया, अशोक सर्राफ, जगमोहन टिबड़ेवाल, ज्ञानेश तुलस्यान, सुरेंद्र सिंघानियां, विनोद अग्रवाल, अशोक शर्मा, नागेश्वर सुल्तानिया, राजेश सर्राफ, प्रमोद छावछरिया, प्रभु दयालय शर्मा, प्रमोद खोवावाला, सुरेंद्र छावछरिया, अशोक सरावगी, संतोष शर्मा, पवन सौंथालिया, अनिल टेकरीवाल व फिनोद सुल्तानियां आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version