व्यवसायी अपहरण कांड: दो अपहर्ताओं की हुई है शिनाख्त, गिरफ्तारी जल्द

मधुपुर: पुलिस अधीक्षक ए विजयालक्ष्मी ने व्यवसायी पप्पू कुमार राय के अपहरण मामले में कहा कि पुलिस ने दो अपहर्ताओं की शिनाख्त कर ली है. अपहरण के प्रयोग में लाये गये तीन मोबाइल व चार सिम को भी पुलिस ने जब्त किया है. दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस काम कर रही है. अपहरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 9:54 AM
मधुपुर: पुलिस अधीक्षक ए विजयालक्ष्मी ने व्यवसायी पप्पू कुमार राय के अपहरण मामले में कहा कि पुलिस ने दो अपहर्ताओं की शिनाख्त कर ली है. अपहरण के प्रयोग में लाये गये तीन मोबाइल व चार सिम को भी पुलिस ने जब्त किया है. दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस काम कर रही है.

अपहरण की घटना को छह से सात अपराधियों ने मिल कर अंजाम दिया है. शिनाख्त किये गये दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस जल्द करेगी और बाकी के नाम व ठिकाना का भी पता लगा लेगी. पहचान किये गये दोनों अपराधी किस जिले या थाना क्षेत्र के हैं पुलिस ने इसका खुलासा अभी नहीं किया. एसपी ने प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि व्यवसायी का अपहरण फिरौती के लिए हुआ था. कितनी फिरौती की मांग हुई थी, स्पष्ट नहीं है. लेकिन इसी बीच पुलिस के दबाव के कारण अपराधी व्यवसायी को रिहा करने के लिए विवश हुए. दबिश के कारण ही अपराधी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चपुआडीह से सटे नावाडीह में उसे शनिवार रात को छोड़ गये.

एसपी ने अपहरण की घटना में नक्सली संगठन का हाथ होने से इनकार करते हुए कहा कि शुद्ध रूप से ये अपराधिक मामला है. एक सप्ताह में पूरे मामले का उदभेदन हो जाएगा. हिरासत में लिये गये पंचायत सेवक समेत दो के बारे में एसपी ने कहा कि जरूरी पूछताछ के बाद मामले में निर्णय लिया जाएगा. मौके पर मधुपुर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, देवघर डीएसपी दीपक कुमार पांडेय, पुलिस निरीक्षक राम मनोहर शर्मा, थाना प्रभारी पीसी सिन्हा, मारगोमुंडा थाना प्रभारी जयराम प्रसाद, सारठ थाना प्रभारी चंदन सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version