पुनासी के विस्थापितों ने सीएम को भेजा ज्ञापन
देवघर. पुनासी जलाशय योजना के विस्थापितों ने सूबे के सीएम के नाम 11 सूत्री मांगो का ज्ञापन भेजा है और अपनी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का अनुरोध किया है. ज्ञापन में कहा है कि कई दशकों से यहां पर काम चल रहा है, लेकिन विस्थापितों को अब तक सिर्फ अश्वासन ही मिला है. इससे […]
विस्थापितों ने धमकी दी है कि उनकी समस्याओं को सरकार समाधान नहीं करती है तो वे पांच जनवरी से डैम का काम बंद करने को बाध्य हो जायेंगे. ज्ञापन में अधिसूचना की तिथि को विस्थापितों के परिवारों में 18 साल की आयु पूरी करने वाले सभी युवकों को नौकरी देने, पुनर्वास कानून 2013 के अनुसार मुआवजा देने,कुसैया गांव के सभी विस्थापितों को मुआवजा राशि देने, अभियंताओं द्वारा गलत कार्य कराकर करोड़ों रुपये की लूट की उच्च स्तरीय जांच कराने आदि की बात है.
मांग करने वालों में मो शाहीद, मो फिराेज, विजय पासवान, धर्मेंद्र पासवान, भोला यादव, मोहसीन खां,राधा देवी, पंचू देवी, ललन पासवान, चंदा देवी, शारदा देवी, दुलारी देवी, कालेश्वर यादव, सुरेश भोक्ता, छोटे लाल ठाकुर, मकसूद खान अशोक यादव, सुरेंद्र पासवान, रामनारायण सिंह आदि के नाम हैं.