शिशु मृत्यु दर कम करना मुख्य ध्येय
देवघर: सदर अस्पताल स्थित आइएमए हॉल में नवजात शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (एनएसएसके) के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू हुआ. डीआरसीएचओ डॉ सीके शाही की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में 24 एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया. डॉ शाही ने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण का मुख्य ध्येय शिशु मृत्यु दर को कम करना, […]
देवघर: सदर अस्पताल स्थित आइएमए हॉल में नवजात शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (एनएसएसके) के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू हुआ. डीआरसीएचओ डॉ सीके शाही की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में 24 एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया.
डॉ शाही ने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण का मुख्य ध्येय शिशु मृत्यु दर को कम करना, सांस लेने में होने वाली परेशानियों को दूर करना एवं नि:शक्तता एवं अन्य विकार को कम करना है. प्रशिक्षण के दौरान एएनएम को नवजात शिशु का पुनर्जीवन प्रक्रिया, जन्म पर शिशु का देखभाल, संक्रमण से बचाव, तापीय सुरक्षा, सामान्य एवं जन्म के समय कम वजन वाले शिशुओं को आहार देना आदि के बारे में जानकारी दी गयी. मास्टर ट्रेनर के रूप में डॉ संचयण व डॉ नवल किशोर थे.