स्कूलों में बच्चों को दें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा : बीडीओ
जसीडीह: सरकारी विद्यालयों में अधिकतर गरीब और ग्रामीण बच्चे पढ़ते हैं. इसे ध्यान में रख बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें. उक्त बातें बीडीओ प्यारे लाल ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर के सभा भवन में जसीडीह अंचल के स्कूलों के प्रधानाध्यापक व सीआरपी के साथ समीक्षा बैठक में कही. उन्होंने शिक्षकों का मनोबल बढ़ाते हुए […]
जसीडीह: सरकारी विद्यालयों में अधिकतर गरीब और ग्रामीण बच्चे पढ़ते हैं. इसे ध्यान में रख बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें. उक्त बातें बीडीओ प्यारे लाल ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर के सभा भवन में जसीडीह अंचल के स्कूलों के प्रधानाध्यापक व सीआरपी के साथ समीक्षा बैठक में कही.
उन्होंने शिक्षकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि शिक्षक अपने आपको नौकर न समझें.
बीडीओ ने कहा कि विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ मध्याह्न् भोजन बंद न हो और स्कूलों के भवन निर्माण आदि की गुणवत्ता पर भी ध्यान रखें. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी को धीरे-धीरे खत्म किया जायेगा लेकिन तब तक वैकल्पिक व्यवस्था कर प्रत्येक वर्ग के तेज चार-पांच बच्चे को तैयार करें. ताकि शिक्षक न रहने पर उक्त विद्यार्थी वर्ग के बच्चों को पढ़ाई से संबंधित कुछ जानकारी दे सके. बीडीओ प्यारेलाल ने कहा कि प्रत्येक माह शिक्षा की गुणवत्ता की जांच की जायेगी. अगर शिक्षा की गुणवत्ता में पाये जाने पर शिक्षकों को टेस्ट देना होगा और असफल शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर बीइइओ वंदना सिंह, बीपीओ रमेश झा, बीआरपी राधेश्याम झा,सितांशु कुमार सिन्हा, रेखा सिंह आदि उपस्थित थे.