सड़क है या ईंट-गिट्टी-बालू का स्टोर स्थल !
देवघर : शहर की प्रमुख सड़कें मसलन देवघर-दुमका पथ, सर्कुलर रोड, कॉलेज रोड, राममंदिर रोड, सतस्ंग-भिरखीबाद रोड के अलावा जूनपोखर आदि मुहल्लों की सड़कें ईंट, बालू, गिट्टी के कारण खतरनाक हो गयी हैं. शहर की सड़कों पर वैसे भी ट्रैफिक का अतिरिक्त लोड रहता है. लेकिन, यत्र-तत्र निर्माण सामग्री जमा करने के कारण स्थिति बद […]
देवघर : शहर की प्रमुख सड़कें मसलन देवघर-दुमका पथ, सर्कुलर रोड, कॉलेज रोड, राममंदिर रोड, सतस्ंग-भिरखीबाद रोड के अलावा जूनपोखर आदि मुहल्लों की सड़कें ईंट, बालू, गिट्टी के कारण खतरनाक हो गयी हैं. शहर की सड़कों पर वैसे भी ट्रैफिक का अतिरिक्त लोड रहता है. लेकिन, यत्र-तत्र निर्माण सामग्री जमा करने के कारण स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.
महानगरों में भी बहुमंजिली इमारतों का निर्माण होता है. वहां भी पत्थर, गिट्टी, बालू रात में सड़कों पर गिराये जाते हैं, लेकिन सुबह होते-होते उन्हें सड़क से हटा लिया जाता है. मगर देवघर में ईंट, बालू, गिट्टी लंबे समय तक सड़क पर ही पड़े रहते हैं.
इस कारण लोगों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और दुघर्टना की आशंका बढ़ गयी है. अमूमन हर दिन वाहन दुर्घटना हो रही है. नगर निगम प्रशासन ने कुछ माह पूर्व सूचना जारी की थी. चेतावनी दी गयी थी कि सड़कों के किनारे ईंट, बालू, गिट्टी गिराने वालों से जुर्माना वसूला जायेगा. लेकिन यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. न ही निगम कोई कार्रवाई कर रहा है. ऐसे में आम जनता की मुश्किलें रोजाना बढ़ती जा रही हैं.
जल्द उठाना चाहिए मैटेरियल्स
इस समस्या से शहर के प्राय: सभी लोगों का गाहे-बगाहे वास्ता पड़ता है. ऐसे में मकान निर्माण करने वाले समस्या को ध्यान में रखते हुए अपना मैटिरयल गिराने के बाद तत्परता दिखाते हुए जल्द उठाव कर लें. ताकि किसी को कोई परेशानी न हो.
– विजय देव
युवा व्यवसायी, देवघर
गैरकानूनी हरकत, जुर्माना व सजा का है प्रावधान
नगर निगम क्षेत्र में बिना आदेश बालू, ईंट व गिट्टी रखना अतिक्रमण की श्रेणी में आता है. अतिक्रमण से सड़कों को मुक्त रखना निगम प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ड्यूटी है. इस प्रकार के जनहितों की अनदेखी करने वालों पर कानूनी कार्रवाई के प्रावधान हैं. क्षेत्रफल के हिसाब से जुर्माना लगाया जा सकता है और जुर्माना नहीं देने पर सजा के प्रावधान हैं. निगम प्रशासन को सक्रियता दिखाने की जरूरत है. इस प्रकार के कार्य करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए – प्रणय कुमार सिन्हा
अधिवक्ता संघ के महासचिव व नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन
दुघर्टना की आशंका
सड़कों पर बालू, गिट्टी, ईंट की वजह से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. लोगों में नागरिकीय बोध का अभाव है. जागरूकता के लिए रैली निकाली जानी चाहिए. बावजूद लोग जागरूक नहीं होते हैं तो दोषियों पर कार्रवाई करते हुए दंडित किया जाना चाहिए.’
दीपमाला, शिक्षिका, देवघर