देवघर के दिलीप यूपी में सम्मानित
देवघर: पासी शिरोमणि महाराजा बिजली पासी बहुउद्देश्य कल्याण ट्रस्ट लखनऊ में 25 दिसंबर को आयोजित पासी स्वाभिमान सम्मेलन में देवघर निवासी दिलीप कुमार महथा को सम्मानित किया गया. सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें उत्तर प्रदेश के गवर्नर राम नाइक ने मेडल और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: […]
देवघर: पासी शिरोमणि महाराजा बिजली पासी बहुउद्देश्य कल्याण ट्रस्ट लखनऊ में 25 दिसंबर को आयोजित पासी स्वाभिमान सम्मेलन में देवघर निवासी दिलीप कुमार महथा को सम्मानित किया गया. सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें उत्तर प्रदेश के गवर्नर राम नाइक ने मेडल और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया.
इससे समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. इस संबंध में श्री महथा ने कहा कि ट्रस्ट की ओर से देश के सभी राज्यों से पासी समाज के एक व्यक्ति को सामाजिक कार्य में महती योगदान के लिए चयन किया गया है. इसमें सूबे से उनका चयन हुआ है. यह देवघरवासियों का सम्मान है.
समाज ने विश्वास जताया है. इससे मनोबल बढ़ा है. वह अपना पूरा समय समाज को आगे बढ़ाने में लगायेंगे. बिना शिक्षा का कोई समाज विकास की मुख्य धारा में जुड़ नहीं सकता है. वह मुहल्ले में एक पुस्तकालय का संचालन कर रहे हैं. इसे जल्द ही वृहत रूप दिया जायेगा.