एनएसएस विशेष शिविर का हुआ समापन
देवघर : देवघर कॉलेज के एनएसएस इकाई-एक द्वारा चलाये जा रहे विशेष कैंप का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बुधवार को हो गया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार सिन्हा की अगुवाई में गिधनी पंचायत के कुरेबा गांव हुए समारोह में मुख्य अतिथि डॉ उमा शंकर शरण ने कहा कि आज जागरूकता की कमी है. सेना […]
देवघर : देवघर कॉलेज के एनएसएस इकाई-एक द्वारा चलाये जा रहे विशेष कैंप का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बुधवार को हो गया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार सिन्हा की अगुवाई में गिधनी पंचायत के कुरेबा गांव हुए समारोह में मुख्य अतिथि डॉ उमा शंकर शरण ने कहा कि आज जागरूकता की कमी है.
सेना के जवानों में जागरूकता रहती तो ट्रेन में बलात्कार की घटना नहीं होती. इसलिए हमें सभी क्षेत्रों में जागरूक रहने की जरूरत है. तभी हमारा समाज स्वच्छ एवं स्वस्थ रह पायेगा. डॉ महेश कुमार सिंह ने कहा कि सेवा योजना के द्वारा आपलोगों ने जो कुछ सीखा. उसे समाज में फैलाएं. प्रो ललित कुमार देव ने कहा कि हमें जो आजादी मिली है.
उसे अक्षुण्ण बनायें रखने की जवाबदेही नौजवानों पर है. धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने किया. मौके पर ग्रामीणों के अलावा स्वयं सेवक रिंकी, रंजना, अनिता, मुकेश, अमित, भोला, छोटू, बॉबी, सीमा, प्रतिमा, विनोद, राजेश, रितेश, विकास, सुरेश, गोपाल, पिंकू, टिंकू, विक्रम, मनंजय, शांति आदि उपस्थित थे.