19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोड़ेबाजी में तीन महिला पुलिस कर्मी जख्मी

देवघर : रिमांड होम में बुधवार को मोबाइल जब्ती के िवरोध में लड़कियों ने जम कर हंगामा किया. सर्च अिभयान में शामिल पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी की. इससे तीन महिला पुलिसकर्मी घायल हो गयीं. बवाल के बाद प्रशासन ने जब्त मोबाइल को लड़कियों को वापस कर िदया. गुप्त सूचना पर चलाया गया था सर्च अभियान : […]

देवघर : रिमांड होम में बुधवार को मोबाइल जब्ती के िवरोध में लड़कियों ने जम कर हंगामा किया. सर्च अिभयान में शामिल पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी की. इससे तीन महिला पुलिसकर्मी घायल हो गयीं. बवाल के बाद प्रशासन ने जब्त मोबाइल को लड़कियों को वापस कर िदया.
गुप्त सूचना पर चलाया गया था सर्च अभियान : गुप्त सूचना के आधार पर प्रभारी अधीक्षक प्रियंका सिंह ने सर्च अभियान चलाया. जांच के क्रम में रिमांड होम में रहने वाली लड़कियों के पास से 11 मोबाइल बरामद हुए. इसके बाद डांट-फटकार की गयी. तब लड़कियां अपने मोबाइल वापस मांगने लगीं. इनकार किये जाने के बाद लड़कियां आक्रोशित हो गयीं. आक्रोशित हो उन लोगों ने होम के अंदर लगे दो दरवाजों को तोड़ दिया.
इसके बाद काफी संख्या में लड़कियां मुख्य दरवाजे की अोर बढ़ने लगीं. लड़कियों को उग्र होता देख परिसर में सुरक्षा के लिए तैनात महिला पुलिस कर्मी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इसके बाद लड़कियों ने सुरिक्षा कर्मियों पर ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया. स्थिति नाजुक देख प्रभारी अधीक्षक ने एसपी ए. विजयालक्ष्मी अौर वरीय पदाधिकारी को फोन पर घटना की जानकारी दी. सूचना पाते ही एसपी भारी दल-बल के साथ रिमांड होम पहुंची. एसपी ने अपने स्तर से प्रभारी के साथ मिल कर लड़कियों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. मगर उल्टे लड़कियां एसपी के साथ उलझ पड़ीं व बकझक करने लगीं. मामले को गंभीर होता देख जब महिला पुलिस कर्मी ने बीचबचाव करना चाहा तो उन लोगों ने पत्थरबाजी कर तीन पुलिस कर्मी, नगर थाना में प्रतिनियुक्त निरोदी टुडु(चेहरे पर चोट), उमा रानी पाल(पैर में जख्म) व श्रीमती मुर्मू(बांह में चोट) जख्मी कर दिया. इन सभी का सदर अस्पताल में चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया.
प्रशासन ने लौटाये लड़कियों के मोबाइल फोन
इतना कुछ होने के बाद एसपी समेत एसडीअो सुधीर कुमार गुप्ता, एसडीपीअो दीपक कुमार पांडेय व प्रभारी पदाधिकारी व अन्य ने उन्हें समझाने-बुझाने का प्रयास किया. अंतत: प्रशासन को लड़कियों के सामने झुकना पड़ा अौर पदाधिकारियों ने आपसी विचार-विमर्श के बाद लड़कियों को मोबाइल फोन वापस कर दिये. तब मामला शांत हुआ. इस मामले पर एसपी ने कुछ भी कहने से इंकार किया.
ये सभी पहुंचे थे
घटना की जानकारी के बाद एसपी के साथ नगर, कुंडा, महिला व जसीडीह थाना के प्रभारी विशेष शाखा के इंसपेक्टर राकेश सिंह, सार्जेंट दीपक कुमार समेत तीन दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी (महिला व पुरूष दोनों) पहुंचे थे.
मोबाइल होने की सूचना पर रिमांड होम में सर्च अभियान चलाया गया. जांच में 11 मोबाइल बरामद हुए. इसके बाद लड़कियां आक्रोशित हो गयीं. अंदर के दो दरवाजों को तोड़ने के बाद ईंट-पत्थर चलाने लगी. स्थिति बिगड़ता देख एसपी व वरीय पदाधिकारियों को फोन पर सूचित किया. एसपी व अन्य पदाधिकारियों की मदद से लड़कियों को शांत कराने के बाद मोबाइल वापस किया गया. एसपी के निर्देश पर परिसर के अंदर व बाहर फोर्स की तैनाती की गयी है. – प्रियंका सिंह, प्रभारी अधीक्षक, रिमांड होम, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें