पाथरोल काली मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
मधुपुर : गुरुवार को पथरोल स्थित काली मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. साल 2015 की विदाई के साथ ही नये साल के बेहतर आगाज को लेकर विभिन्न मंदिरों मे सुबह से ही भीड़ लगी रही. मधुपुर अंतर्गत पथरोल स्थित मां काली शक्ति पीठ एक जाग्रत स्थल माना गया है. यहां यूं तो सालों […]
मधुपुर : गुरुवार को पथरोल स्थित काली मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. साल 2015 की विदाई के साथ ही नये साल के बेहतर आगाज को लेकर विभिन्न मंदिरों मे सुबह से ही भीड़ लगी रही.
मधुपुर अंतर्गत पथरोल स्थित मां काली शक्ति पीठ एक जाग्रत स्थल माना गया है. यहां यूं तो सालों भर पूजा पाठ के लिए श्रद्धालुओं का आना लगा रहता है. लेकिन लोग नये साल की बेहतर शुरूआत धर्म-अध्यात्म से जुड़कर कर रहे हैं. पहली जनवरी को भी पथरौल काली मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ेगी.