मोटर पंप की चोरी, मजदूर पर प्राथमिकी
देवघर : नगर थाना क्षेत्र के झौंसागढ़ी दुखी साह रोड स्थित झलझल भवन में संचालित एक प्राइवेट स्कूल परिसर में लगे मोटर पंप की चोरों ने चोरी कर ली. इस संबंध में स्कूल के दिव्येंद्र नाथ झा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिक्र है कि उनके कैंपस में प्रतिदिन […]
देवघर : नगर थाना क्षेत्र के झौंसागढ़ी दुखी साह रोड स्थित झलझल भवन में संचालित एक प्राइवेट स्कूल परिसर में लगे मोटर पंप की चोरों ने चोरी कर ली. इस संबंध में स्कूल के दिव्येंद्र नाथ झा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिक्र है कि उनके कैंपस में प्रतिदिन एक मजदूर रुशन मरांडी रात को रहता था.
घटना की रात्रि में भी वह था किंतु अहले सुबह मोटर समेत उसे भी गायब देखा गया. उन्हें आशंका है कि मोटर पंप की चोरी में उसका ही हाथ है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 1108/15 भादवि की धारा 308 के तहत पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.