विकास के लिए एक-एक प्रखंड को गोद ले मीडिया
देवघर : सूचना भवन के सभागार में उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में योजना बनाओ अभियान के संदर्भ में मीडिया प्रतिनिधियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया. उपायुक्त ने कार्यशाला के उदघाटन के बाद कहा कि अब योजनाओं को ऊपर से न थोप कर टोला स्तर पर वहां की मिट्टी, वन उपज, संसाधन व आवश्यकता […]
देवघर : सूचना भवन के सभागार में उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में योजना बनाओ अभियान के संदर्भ में मीडिया प्रतिनिधियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया. उपायुक्त ने कार्यशाला के उदघाटन के बाद कहा कि अब योजनाओं को ऊपर से न थोप कर टोला स्तर पर वहां की मिट्टी, वन उपज, संसाधन व आवश्यकता के अनुसार बनाया जायेगा.
पंचायत स्तर पर योजना निर्माण दल का गठन किया जायेगा, जिसमें समुदाय आधारित महिला संगठनों, सीआरपी तथा मनरेगा श्रमिकों में से दो सदस्य, दो सदस्य वार्ड मेंबर में से तथा एक सदस्य रोजगार सेवक के रूप में चयनित होंगे. ग्राम सभा में स्वीकृत योजनाओं के लिए आवश्यक श्रम बजट प्राथमिकता के आधार पर तैयार किया जायेगा तथा पूर्व के अनुपयोगी योजनाओं को रद्द किया जायेगा.
पंचायतों को सीधे मिलेगा फंड
उपायुक्त ने कहा कि अब गांव की सरकार काम करेगी. केंद्र से सीधे पंचायतों को राशि मिलेगी और विकास के काम होंगे. इसमें अति गरीब लोगों के लिए विशेष रूप से योजना निर्माण किया जायेगा ताकि उन्हें वर्ष भर अधिकतम आजीविका मिल सके. 2016 में वर्षा जल को बेकार नहीं जाने देना है. इसके लिए मनरेगा में व्यापक पैमाने पर डोभा खोदे जायेंगे ताकि वर्षा का जल संरक्षित रहे.
पारदर्शिता में मीडिया का अहम रोल
उपायुक्त ने कहा कि इस महत्वकांक्षी अभियान में मीडियाकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. मीडिया से अनुरोध है कि वे स्वेच्छा से विकास के लिए एक-एक प्रखंड को गोद लें और उसकी मॉनिटरिंग करें. विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारने में सहयोग करें.
योजनाओं के चयन एवं निर्माण की प्रक्रिया में निष्पक्ष पहरेदार की भूमिका अदा करें ताकि योजनाओं के चयन में पारदर्शिता बनी रहेगी. इससे उच्च अधिकारियों को प्रक्रियात्मक गुण दोष की जानकारी मिल सकेगी. कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन बबीता सिन्हा ने तकनीकी जानकारी दी. कार्यशाला में डीडीसी मीना ठाकुर ने योजना चयन की प्रक्रिया की जानकारी दी.
वहीं डायरेक्टर एनइपी इंदु रानी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यशाला में निदेशक डीआरडीए शशिप्रकाश झा, मनरेगा पदाधिकारी आशुतोष कुमार, डीपीआरओ बिंदेश्वरी झा, राज्य साधन सेवी दल के सदस्य तथा विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधि शामिल हुए.