नववर्ष पर बाबा मंदिर की होगी आकर्षक सजावट

देवघर : नववर्ष के अवसर पर बाबा मंदिर सहित परिसर के अन्य मंदिरों को फूलों से सजाया जायेगा. इसके लिए स्थानीय फूल व्यवसायी ने भारी मात्रा में कोलकाता से फूल मंगा लिया है़ सजावट का काम कोलकाता से आये कारीगारों के द्वारा कराया जा रहा है़ मालूम हो कि सिलीगुड़ी के भक्त मनोज सिंह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 8:13 AM
देवघर : नववर्ष के अवसर पर बाबा मंदिर सहित परिसर के अन्य मंदिरों को फूलों से सजाया जायेगा. इसके लिए स्थानीय फूल व्यवसायी ने भारी मात्रा में कोलकाता से फूल मंगा लिया है़
सजावट का काम कोलकाता से आये कारीगारों के द्वारा कराया जा रहा है़ मालूम हो कि सिलीगुड़ी के भक्त मनोज सिंह के द्वारा नववर्ष के अलावा महाशिवरात्रि व श्रावणी मेले की प्रत्येक सोमवारी पर बाबा मंदिर सहित अन्य मंदिरों को फूलों से सजाने का काम किया जाता है. सजावट का पूरा खर्च श्री सिंह के द्वारा वहन किया जाता है़