आज निकलेगी निशान शोभा यात्रा
देवघर : नववर्ष के पहले दिन श्याम भक्तों की ओर से निशान शोभा यात्रा निकाली जायेगी. यह शहर के प्रमुख मार्गों में भ्रमण करते हुए श्याम कीर्तन मंडल पहुंचेगी. इस संबंध में सुनील अग्रवाल ने बताया कि श्याम भक्तों ने नववर्ष का स्वागत श्याम गुणगान से करने का निर्णय लिया है. इस अवसर पर विशाल […]
देवघर : नववर्ष के पहले दिन श्याम भक्तों की ओर से निशान शोभा यात्रा निकाली जायेगी. यह शहर के प्रमुख मार्गों में भ्रमण करते हुए श्याम कीर्तन मंडल पहुंचेगी. इस संबंध में सुनील अग्रवाल ने बताया कि श्याम भक्तों ने नववर्ष का स्वागत श्याम गुणगान से करने का निर्णय लिया है. इस अवसर पर विशाल शोभा यात्रा निकाली जायेगी. इसमें 51 निशान शामिल होंगे.
यह धोबी टोला स्थित ब्राह्मण भवन से सुबह 10 बजे निकल कर कानू टोला, लक्ष्मी मार्केट, ट्रेकर स्टैंड, आरएल सर्राफ रोड, बजरंगी चौक होते हुए श्रीश्याम कीर्तन मंडल पहुंच कर विधिवत समापन किया जायेगा. इसे सफल बनाने में मनोज झाझरिया, प्रदीप शर्मा, संतोष सुल्तानियां, राजेश सुल्तानियां, सचिन सुल्तानियां आदि लगे हुए हैं.