20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मासिक सीजन टिकट ऑर्डनरी करने से दैनिक यात्री परेशान

जसीडीह: रेल प्रशासन के निर्देश पर जसीडीह स्टेशन के बुकिंग काउंटरों में मेल/एक्सप्रेस मासिक सीजन टिकट की जगह ऑर्डनरी (साधारण) मासिक टिकट दिये जाने से दैनिक यात्री परेशान हैं. दैनिक यात्रियों में नारायण मोदी, मोहन प्रसाद वार्णवाल, जय प्रकाश वार्णवाल, वासुदेव यादव, सुधीर कुमार, कन्हैया प्रसाद , दिनेश मोदी, राजेश प्रसाद आदि ने बताया कि […]

जसीडीह: रेल प्रशासन के निर्देश पर जसीडीह स्टेशन के बुकिंग काउंटरों में मेल/एक्सप्रेस मासिक सीजन टिकट की जगह ऑर्डनरी (साधारण) मासिक टिकट दिये जाने से दैनिक यात्री परेशान हैं.

दैनिक यात्रियों में नारायण मोदी, मोहन प्रसाद वार्णवाल, जय प्रकाश वार्णवाल, वासुदेव यादव, सुधीर कुमार, कन्हैया प्रसाद , दिनेश मोदी, राजेश प्रसाद आदि ने बताया कि देवघर सहित जसीडीह से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में दैनिक यात्री मेल/एक्सप्रेस मासिक सीजन टिकट लेकर मधुपुर, जामताड़ा, चित्तरंजन, सीतारामपुर,आसनसोल, सिमुलतल्ला, झाझा, किऊल, जमुई आदि स्टेशनों तक आवागमन कर रहे हैं.

लेकिन एक सप्ताह से जसीडीह स्टेशन के बुकिंग खिड़की से मेल/एक्सप्रेस का मासिक सीजन टिकट देना बंद कर दिया गया. इसकी जगह पर आर्डनरी (साधारण) मासिक सीजन टिकट दिया जा रहा है. जबकि दानापुर डिवीजन के स्टेशनों में मेल/एक्सप्रेस मासिक सीजन टिकट दिया जा रहा है. उन्हें जसीडीह स्टेशन के बुकिंग काउंटर में मेल/एक्सप्रेस मासिक सीजन टिकट नहीं दिया जा रहा है. उधर जसीडीह स्टेशन के सीएस एमके सिंह ने कहा कि सीसीएम (पीएम) कोलकाता के द्वारा आदेश मिला है कि मेल/एक्सप्रेस का मासिक टिकट जारी नहीं कर उसके स्थान पर ऑर्डनरी मासिक सीजन टिकट जारी करें.

नोमिनेटेड ट्रेनों में कर सकते हैं यात्रा : एसीएम : आसनसोल डिवीजन के एसीएम एके सिन्हा ने कहा कि मेल/एक्सप्रेस मासिक सीजन टिकट बंद कर दिया गया है. इसके जगह पर ऑर्डनरी (साधारण) मासिक सीजन टिकट दिया जा रहा है. इस मासिक सीजन टिकट को लेकर दैनिक यात्री नोमिनेटेड ट्रेनों में आवागमन कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें