नेताजी के जन्म दिवस को प्रेम दिवस घोषित करने की मांग
देवघर. ट्रेड यूनियन को-ऑर्डिनेशन सेंटर की केंद्रीय समिति की दिल्ली में बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म दिन को देश प्रेम दिवस मनाने की मांग की गयी है. बैठक में देश प्रेम दिवस सहित ज्वलंत जनसमस्याओं को लेकर राष्ट्रव्यापी साप्ताहिक आंदोलन किया जायेगा. इस संबंध में राष्ट्रीय […]
देवघर. ट्रेड यूनियन को-ऑर्डिनेशन सेंटर की केंद्रीय समिति की दिल्ली में बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म दिन को देश प्रेम दिवस मनाने की मांग की गयी है. बैठक में देश प्रेम दिवस सहित ज्वलंत जनसमस्याओं को लेकर राष्ट्रव्यापी साप्ताहिक आंदोलन किया जायेगा.
इस संबंध में राष्ट्रीय सचिव जनार्दन पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम के तहत 15 जनवरी से 22 जनवरी 2016 तक जिला मुख्यालयों में धरना, प्रदर्शन, पद यात्रा, साइकिल यात्रा, नुक्कड़ सभा आयोजित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जायेगा. इस अवसर पर टीयुसीसी के राष्ट्रीय महासचिव एसपी तिवारी, कट्टा रमैया, हंसराज अकेला, रमेंद्र कुमार, मुरलीधर देशपांडे, टी आनंद मुरुगन, राजू दामोदरन, सर्वजीत सिंह, रत्नेश्वर गोगई आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.