घंटों विलंब से चली लंबी दूरी की आधा दर्जन ट्रेन
जसीडीह : ठंड व कोहरा के कारण लंबी दूरी की आधा दर्जन से अधिक ट्रेन मंगलवार को घंटों विलंब से चली. ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामाना करना पड़ा.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे […]
जसीडीह : ठंड व कोहरा के कारण लंबी दूरी की आधा दर्जन से अधिक ट्रेन मंगलवार को घंटों विलंब से चली. ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामाना करना पड़ा.
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 13050 डाउन अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस निर्धारित समय से करीब 10 घंटे, 13006 डाउन पंजाब मेल 16 घंटे, 12332 डाउन हिमगिरी 20 घंटे, 13008 डाउन तूफान एक्सप्रेस पांच घंटे, 13132 आनंद विहार-कोलकाता एक्सप्रेस 13 घंटे, 12316 डाउन अनन्या सुपरफास्ट साढ़े तीन घंटे, 12303 अप पूर्वा सुपर फास्ट करीब तीन घंटे विलंब से जसीडीह स्टेशन पहुंची.
ट्रेनों के देर से चलने के कारण मधुपुर, जामताडा, चित्तरंजन, आसनसोल, वर्द्धवान, हावड़ा आदि स्टेशनों तक जानेवाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.