पंचायती राज: चेयरमैन व डिप्टी चेयरमैन का चुनाव कल
देवघर: जिला परिषद चेयरमैन व डिप्टी चेयरमैन का चुनाव सात जनवरी को विकास भवन में होगा. निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी अरवा राजकमल की उपस्थिति में चुनाव कराया जायेगा. चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कड़ी सुरक्षा में चुनाव संपन्न कराया जायेगा. इसके लिए चार दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी […]
देवघर: जिला परिषद चेयरमैन व डिप्टी चेयरमैन का चुनाव सात जनवरी को विकास भवन में होगा. निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी अरवा राजकमल की उपस्थिति में चुनाव कराया जायेगा. चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कड़ी सुरक्षा में चुनाव संपन्न कराया जायेगा. इसके लिए चार दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. समाहरणालय गेट व विकास भव गेट समेत मतदान कक्ष के बाहर दंडाधिकारी की निगरानी होगी. कैंपस में आने वाले लोगों की जांच होगी. मतदान कक्ष में सिर्फ जिला परिषद सदस्य व मतदान से जुड़े पदाधिकारी तथा कर्मी प्रवेश करेंगे.
एक प्रस्तावक व एक समर्थक आवश्यक
उप निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) सुधीर कुमार दास ने बताया कि जिला परिषद चेयरमैन व डिप्टी चेयरमैन उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए एक प्रस्तावक व एक समर्थक अनिवार्य है. प्रस्तावक व समर्थक जिला परिषद सदस्य ही होंगे. इसी तर्ज पर प्रमुख, उप प्रमुख व उपमुखिया पद के उम्मीदवारों को संबंधित सदस्यों के साथ एक प्रस्तावक व एक समर्थक का नाम देना अनिवार्य है
चेयरमैन पद का मतदान 12 बजे
सुबह 10 बजे पहले डीसी सभी नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को शपथ दिलायेंगे. सुबह 10:45 से 11 बजे तक चेयरमैन पद के उम्मीदवारों का नामांकन होगा. सुबह 11 से 11:15 बजे तक नामांकन पत्रों की स्कूटनी होगी. 11 से 11: 15 तक उम्मीदवारों को नाम वापसी का समय दिया गया है. 11 से 11:30 बजे उम्मीदवारों की सूची तैयार होगी व 11:30 से 12 बजे तक मतपत्र तैयार किया जायेगा. दोपहर 12 से 12:30 बजे तक मतदान होगा. 12:30 से 12:45 बजे तक मतगणना होगी. दोपहर एक बजे चेयरमैन पद के विजयी उम्मीदवार के नाम की घोषणा होगा व 1:15 तक चेयरमैन को शपथ दिलाया जायेगा.
डेढ़ बजे से डिप्टी चेयरमैन चुनाव की प्रक्रिया
डिप्टी चेयरमैन पद के लिए दोपहर 1:30 से 1:50 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल होगा. 1:50 से 2:05 बजे तक नामांकन पत्रों की स्कूटनी होगी. 2:05 से 2:20 तक उम्मीदवारों को नाम वापसी का समय दिया गया है. 2:20 से 2:35 बजे तक उम्मीदवारों की सूची तैयार होगी व 2:35 से 3:05 बजे तक मतपत्र तैयार किया जायेगा. 3:05 से 3:35 बजे तक मतदान होगा. 3:35 से 3:50 बजे तक मतगणना होगी. शाम चार 4:05 बजे डिप्टी चेयरमैन पद के विजयी उम्मीदवार के नाम की घोषणा होगा व 4:20 में डिप्टी चेयरमैन को शपथ दिलाया जायेगा.
प्रखंडवार प्रमुख व उपप्रमुख के चुनाव की तिथि
देवघर – सात जनवरी मोहनपुर- आठ जनवरी
सारवां – नौ जनवरी सोनारायठाढ़ी- 11 जनवरी
देवीपुर – 12 जनवरी मधुपुर – सात जनवरी
मारगोमुंडा – आठ जनवरी करौं – नौ जनवरी
सारठ – 11 जनवरी पालोजोरी – 12 जनवरी
प्रमुख, उपप्रमुख व उप मुखिया का चुनाव कल से
प्रखंडाें में भी प्रमुख, उप प्रमुख व उपमुखिया का चुनाव सात जनवरी से शुरु हो जायेगा. प्रमुख व उप प्रमुख चुनाव के लिए थाने से कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था रहेगी. प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव एसडीओ करायेंगे. जबकि पंचायतों में उपमुखिया का चुनाव बीडीओ करायेंगे.