मधुपुर: शहर के सपहा स्थित रेड कोट की जमीन घेराबंदी करने गये लोगों को खदेड़ने व मारपीट किये जाने का मामला शुक्रवार को मधुपुर थाना में दर्ज कर लिया गया है.
इस मामले में भौंराटांड़ निवासी जसमुद्दीन शेख के बयान पर नंदी महतो, विश्वनाथ महतो, विष्णु महतो, रंजीत यादव, झगरू महतो, रामदेव मिश्र, दीपू राय, शिवा राय, शनिचर राय, गंगा यादव, विजय यादव, राहुल यादव समेत 40 अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले को लेकर हाजी अब्दुल रशीद ने जमीन का दस्तावेज थाना प्रभारी केके साहू को सौंप दिया है.
जिसमें बताया गया है कि रेडकोट जमीन ट्रस्ट का नहीं है. इस जमीन की देखभाल फनींद्र नाथ सान्याल के भाई द्वेजेन नाथ सन्याल करते थे व इनके पड़ोसी निमाई चंद्र दत्ता व उनके पुत्र छठाकी बाबू को धोखे में रखकर देवघर में ट्रस्ट का निबंधन कराया था. लेकिन कोर्ट ने भी उनलगों के पक्ष को सही माना है और देवघर जिला न्यायालय ने भी 28 जुलाई 2003 को ट्रस्ट को खारिज कर दिया था.