मोहनपुर में ट्रक पलटा, ड्राइवर की मौत
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के हंसडीहा रोड स्थित जमुनियां जंगल के पास चावल लोडेड ट्रक (जेएच 15 जी-1551) पलट गया. ट्रक पलटने से ड्राइवर की मौत घटना-स्थल पर ही हो गयी. पुलिस के अनुसार, ड्राइवर सरैयाहाट का रहने वाला था. मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है. समाचार लिखे जाने तक […]
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के हंसडीहा रोड स्थित जमुनियां जंगल के पास चावल लोडेड ट्रक (जेएच 15 जी-1551) पलट गया. ट्रक पलटने से ड्राइवर की मौत घटना-स्थल पर ही हो गयी. पुलिस के अनुसार, ड्राइवर सरैयाहाट का रहने वाला था. मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है.
समाचार लिखे जाने तक मृतक के नाम का पता नहीं चल पाया था. घटना के बाद ट्रक पर लोड दर्जनों बोरा चावल लूट लिया गया.
पुलिस के पहुंचने से पहले दर्जनों बोरियां चावल लेकर लोग भाग निकले. पुलिस के अनुसार रात करीब 10:30 बजे देवघर से ट्रक चावल लोड कर गोड्डाकी ओर जा रहा था. बताया जाता है कि संतुलन बिगड़ने से ट्रक पलट गया. घटना के बाद खलासी भाग निकला, मौका पाकर चावल लूट लिया गया. पुलिस इसकी छानबीन कर रही है.