Advertisement
ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्चे की मौत, विरोध में तीन घंटे सड़क जाम
मधुपुर : भिरखीबाद-सतसंग नगर मुख्य पथ पर नवादा गांव के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से पांच वर्षीय बालक असलम की मौत हो गयी. मृतक बालक देवीपुर गांव निवासी नूर मोहम्मद का पुत्र है. बताया जाता है कि ट्रैक्टर जगदीशपुर से बुढई घाट बालू लाने जा रहा था. इसी क्रम में सड़क किनारे असलम […]
मधुपुर : भिरखीबाद-सतसंग नगर मुख्य पथ पर नवादा गांव के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से पांच वर्षीय बालक असलम की मौत हो गयी. मृतक बालक देवीपुर गांव निवासी नूर मोहम्मद का पुत्र है.
बताया जाता है कि ट्रैक्टर जगदीशपुर से बुढई घाट बालू लाने जा रहा था. इसी क्रम में सड़क किनारे असलम अपने घर से दौड़ कर बाहर निकला व सड़क पर चला गया. इसी क्रम में जगदीशपुर की ओर से तेज गति से आरहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया व घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.ग्रामीण पीड़ित परिवार को मुआवजा व आरोपित चालक को गिरफ्तार करने पर अड़े रहे. घटना की सूचना मिलने पर एसआई सचिदानंद सिंह समेत पुलिस बल पहुंचे व जाम हटाने का प्रयास किया. तकरीबन तीन घंटे तक सड़क पूरी तरह से जाम रहा. शाम पांच बजे जाम हटवाया जा सका. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. इस संबंध में एक मामला मधुपुर थाना में दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement