देवघर प्रखंड : गोपाल दास प्रमुख व बास्की दास उपप्रमुख बने
जसीडीह : देवघर प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार में गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2015 के तहत देवघर प्रखंड के प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव संपन्न हो गया. गोपाल दास प्रमुख व बास्की दास उपप्रमुख निर्वाचित हुए. पंचायत समिति के 29 सदस्यों ने मतपत्र के माध्यम से गुप्त मतदान कर प्रमुख और उपप्रमुख का चुनाव किया. […]
जसीडीह : देवघर प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार में गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2015 के तहत देवघर प्रखंड के प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव संपन्न हो गया. गोपाल दास प्रमुख व बास्की दास उपप्रमुख निर्वाचित हुए.
पंचायत समिति के 29 सदस्यों ने मतपत्र के माध्यम से गुप्त मतदान कर प्रमुख और उपप्रमुख का चुनाव किया. प्रमुख पद के लिए गोपाल दास,गिधनी और सोनी कुमारी, सरसा ने नामांकन दाखिल किया था. मतदान के बाद गोपाल दास को 17 और सोनी कुमारी को 12 मत प्राप्त हुए. उप प्रमुख के पद के लिए बास्की कुमार दास,मीना देवी और रंजू कुमारी ने नामांकन किया. बास्की कुमार दास को 16 मत, रंजू कुमारी को आठ और मीना देवी को पांच मत प्राप्त हुए. इस प्रकार बास्की कुमार दास को उपप्रमुख घोषित किया गया. दूसरी ओर निर्वाचित पंचायत समिति के सदस्यों का गुरुवार को शपथ ग्रहण कराया गया.
शपथ ग्रहण एवं निर्वाचन प्रक्रिया निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार गुप्ता ने संपन्न करायी. श्री गुप्ता ने निर्वाचित पंचायत समिति के सदस्यों एवं प्रमुख और उपप्रमुख को शपथ ग्रहण कराये. इस अवसर पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी आशुतोष कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी दीपक कुमार, रवि कुमार आदि उपस्थित थे.