एक वोट ने मोड़ दिया हवा का रुख

– चेयरमैन व डिप्टी चेयरमैन पद के लिए एक वोट पर टिकी थी नजरें देवघर : गुरुवार को हुए चेयरमैन व डिप्टी चेयरमैन चुनाव में एक वोट ने सारा समीकरण ही बदल कर रख दिया. चेयरमैन पद पर रीता देवी व डिप्टी चेयरमैन पद पर संतोष पासवान ने एक-एक वोट से जीत हासिल की. दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 8:03 AM
– चेयरमैन व डिप्टी चेयरमैन पद के लिए एक वोट पर टिकी थी नजरें
देवघर : गुरुवार को हुए चेयरमैन व डिप्टी चेयरमैन चुनाव में एक वोट ने सारा समीकरण ही बदल कर रख दिया. चेयरमैन पद पर रीता देवी व डिप्टी चेयरमैन पद पर संतोष पासवान ने एक-एक वोट से जीत हासिल की. दोनों पदों के लिए कांटे की टक्कर शुरू से ही चल रही थी. इसे लेकर दोनों खेमों में पिछले कई दिनों से समीकरण बन और बिगड़ रहा था. रीता देवी जहां कृषि मंत्री रणधीर सिंह की बहन है, वहीं कविता चौधरी को बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो का समर्थन प्राप्त था. एक वोट की जोड़-तोड़ में दोनों खेमा लगा हुआ था.
दोनों अपने-अपने ढंग से एक जिप सदस्य को अपने खेमे में लाने में लगे हुए थे. बताया जाता है कि बुधवार रात तक यह खेमेबाजी चलती रही. एक खेमे से कुछ वोटों को दूसरे खेमे में करने के लिए वायदे तक भी हुए. लेकिन अंत में चुनाव में एक वोट के अंतर से दोनों पदों का परिणाम सामने अाया. रीता देवी को 13 व कविता चौधरी को 12 वोट प्राप्त हुआ. जबकि संतोष पासवान को भी 13 व किरण कुमारी 12 वोट प्राप्त हुआ.
जीत की घोषणा के साथ उछल पड़े समर्थक
चेयरमैन पद पर रीता देवी की जीत की घोषणा होतेही उनके समर्थक उत्साह में उछल पड़े. रीता देवी पहले अपने समर्थकों का अभिवादन करने बाहर आयी, फिर अभिवादन कर वह पुन: वापस डिप्टी चेयरमैन के चुनाव में वोट देने चली गयी. डिप्टी चेयरमैन पद पर संतोष पासवान की जीत की घोषणा के बाद दोनों के समर्थकों ने बाहर में खुशी का जाहिर की. चेयरमैन व डिप्टी चेयरमैन जैसे ही बाहर आये समर्थकों ने फूल-माला से स्वागत किया.
कुड़ी सुरक्षा की बीच हुअा चुनाव
चेयरमैन व डिप्टी चेयरमैन के चुनाव को लेकर कड़ी-सुरक्षा व्यवस्था थी. समाहरणालय गेेट से बाहर व कैंपस में दंडाधिकारी तैनात थे. पुलिस का कड़ा पहरा था. हालांकि रिजल्ट घोषित होने के बाद कई समर्थक समाहरणालय कैंपस में घुसने का प्रयास किया तो पुलिस ने बलपूर्वक रोका.

Next Article

Exit mobile version