रीता चेयरमैन व संताेष डिप्टी चेयरमैन निर्वाचित
कड़े मुकाबले में महज एक वोट से हुआ जीत-हार का निर्णय देवघर : जिला परिषद चेयरमैन व डिप्टी चेयरमैन पद के लिए गुरुवार को विकास भवन में ऑब्जर्वर जगजीत सिंह व डीसी अरवा राजकमल की उपस्थिति में चुनाव संपन्न हो गया. सारठ प्रखंड की भाग संख्या 20 से जिला परिषद सदस्य व कृषि मंत्री रणधीर […]
कड़े मुकाबले में महज एक वोट से हुआ जीत-हार का निर्णय
देवघर : जिला परिषद चेयरमैन व डिप्टी चेयरमैन पद के लिए गुरुवार को विकास भवन में ऑब्जर्वर जगजीत सिंह व डीसी अरवा राजकमल की उपस्थिति में चुनाव संपन्न हो गया. सारठ प्रखंड की भाग संख्या 20 से जिला परिषद सदस्य व कृषि मंत्री रणधीर सिंह की बहन रीता देवी चेयरमैन बनीं.
वहीं देवघर प्रखंड की भाग संख्या एक से जिला परिषद सदस्य संतोष पासवान डिप्टी चेयरमैन पद के लिए निर्वाचित हुए. महज एक वोट से जीत-हार का फैसला हुआ. रीता देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी करौं प्रखंड से भाग संख्या 19 के जिला परिषद सदस्य कविता चौधरी को एक वोट से हराया. रीता को कुल 13 व कविता को कुल 12 वोट प्राप्त हुए. इसी तरह कड़े मुकाबले में डिप्टी चेयरमैन पद पर संतोष पासवान एक वोट से चुनाव जीते. संतोष पासवान को कुल 13 व उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी मोहनपुर प्रखंड की भाग संख्या छह से जिला परिषद सदस्य किरण कुमारी को 12 वोट प्राप्त हुए.
घोषणा के साथ हुआ शपथ ग्रहण : चुनाव से पहले सुबह दस बजे डीसी ने सभी 25 नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को शपथ दिलाया. दोपहर 12 बजे चेयरमैन पद का चुनाव हुआ व दोपहर एक बजे नयी चेयरमैन रीता देवी व करीब चार बजे नये डिप्टी चेयरमैन संतोष पावसान को डीसी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी.