गणेश मार्केट स्थित किराना दुकान में लगी आग
देवघर : नगर थानांतर्गत गणेश मार्केट स्थित नागेंद्र किराना स्टोर में गुरुवार रात को शॉट सर्किट से आग लग गयी और रात भर अंदर दुकान का सामान जलता रहा. अहले सुबह करीब छह बजे रात्रि प्रहरी ने उक्त दुकान के वेंटिलेटर से धुआं निकलता देख दुकान मालिक नागेंद्र वर्णवाल को फोन पर घटना की सूचना […]
देवघर : नगर थानांतर्गत गणेश मार्केट स्थित नागेंद्र किराना स्टोर में गुरुवार रात को शॉट सर्किट से आग लग गयी और रात भर अंदर दुकान का सामान जलता रहा. अहले सुबह करीब छह बजे रात्रि प्रहरी ने उक्त दुकान के वेंटिलेटर से धुआं निकलता देख दुकान मालिक नागेंद्र वर्णवाल को फोन पर घटना की सूचना दी.
सूचना पाते ही वे तुरंत पहुंचे और घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी. सूचना पाते ही दो दमकल के साथ अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने पहुंच कर दुकान की आग बुझाने का प्रयास किया. हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी. अंदर में दुकान का सारा सामान जल कर राख हो गया था. दुकान मालिक के अनुसार घटना से उन्हें करीब दो लाख रुपये की क्षति हुई है. उधर, अग्निशमन विभाग द्वारा भी क्षति का आकलन किया जा रहा है.