साइबर क्राइम : खगड़िया जीआरपी व जसीडीह जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई, जसीडीह स्टेशन से दो गिरफ्तार

जसीडीह : जसीडीह स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से खगड़िया जीआरपी पुलिस ने जसीडीह जीआरपी के सहयोग से साइबर क्राइम के दो आरोपित को गिरफ्तार किया है. जीआरपी जसीडीह थाना प्रभारी मधुसूदन दे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में एक का नाम विष्णु मंडल और दूसरे का नाम सुरेश मंडल है. दोनों जामताड़ा जिला के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 8:35 AM
जसीडीह : जसीडीह स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से खगड़िया जीआरपी पुलिस ने जसीडीह जीआरपी के सहयोग से साइबर क्राइम के दो आरोपित को गिरफ्तार किया है. जीआरपी जसीडीह थाना प्रभारी मधुसूदन दे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में एक का नाम विष्णु मंडल और दूसरे का नाम सुरेश मंडल है.
दोनों जामताड़ा जिला के हेठ करमाटांड का निवासी है. उन्होंने कहा कि उक्त आरोपितों ने 2014 में बिहार के खगड़िया जीआरपी की एक महिला सिपाही को अपने झांसे में लेकर उसके बैंक का एटीएम नंबर आदि ले लिया. इसके बाद आरोपितों ने महिला सिपाही के बैंक खाते से 97 हजार रुपये की निकासी कर ली. महिला सिपाही ने इसकी शिकायत खगडिया जीआरपी थाने में की. जीआरपी ने थाना कांड संख्या- 35/14 दर्ज कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इसके बाद साइबर क्राइम के आरोपितों की खोजबीन शुरू कर दी.

इसी दौरान मोबाइल लोकेशन के आधार पर खगड़िया जीआरपी थाना प्रभारी शरत कुमार पुलिस बलों के साथ छानबीन में पहुंचे. इसी क्रम में उक्त आरोपित का मोबाइल लोकेशन जसीडीह स्टेशन दिखा रहा था. इसके बाद खगड़िया जीआरपी थाना प्रभारी के साथ मिलकर जसीडीह स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो से विष्णु मंडल और सुरेश मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही प्रक्रिया पूरी करने के बाद खगड़िया जीआरपी थाना प्रभारी शरत कुमार दोनों को खगड़िया ले गया.

Next Article

Exit mobile version