बाबा मंदिर में 70 हजार भक्तों ने चढ़ाया जल, कई वीआइपी भी पहुंचे

रविवार को बाबा मंदिर में काफी संख्या में भक्त पहुंचे. वहीं चुनावी महापर्व होने के कारण कई वीआइपी भी मंदिर पहुंचकर बाबा से मंगलकामना करते दिखे. इनमें मंत्री मिथिलेश ठाकुर, बिहार से आये राजद के एमएलसी, त्रिपुरा के मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह आदि शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 8:37 PM
an image

संवाददाता, देवघर : रविवार को बाबा मंदिर में काफी संख्या में भक्त पहुंचे. वहीं चुनावी महापर्व होने के कारण कई वीआइपी भी मंदिर पहुंचकर बाबा से मंगलकामना करते दिखे. इनमें मंत्री मिथिलेश ठाकुर, बिहार से आये राजद के एमएलसी, त्रिपुरा के मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह आदि शामिल हैं. रविवार को छुट्टी होने के कारण सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. भीड़ के कारण दिन भर फुट ओवरब्रिज भरा रहा. भक्तों को मंदिर तक भेजने के लिए क्यू कॉम्प्लेक्स से कतार संचालित किया गया. वहीं सुबह आठ बजे से दोपहर के तीन बजे तक कूपन वाले रास्ते में भी काफी भीड़ रही. काउंटर बंद होने तक कुल 2258 लोगों ने कूपन लेकर पूजा की. शुभ दिन होने के कारण मंदिर में सुबह से ही अनुष्ठान कराने वाले भक्तों की भी भीड़ लगी रही. पाठक धर्मशाला के बरामदा दोपहर तक भरा रहा. मंदिर में मुख्य रूप से मुंडन, उपनयन, लखोरी पूजा, रुद्राभिषेक तथा गठबंधन कराने वालों का तांता लगा रहा. मंदिर का पट बंद होने तक करीब 70 हजार भक्तों ने जलार्पण किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version