अच्छी पगार का झांसा देकर महिला से ठग लिये 70 हजार
एक साइबर अपराधी ने महिला को पैकिंग के काम के एवज में अच्छी पगार का झांसा देकर उसके खाते से 70 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन कर लिया.
देवघर. जसीडीह थाना क्षेत्र के डाबरग्राम की रहने वाली एक महिला साइबर ठगी का शिकार हो गयी. एक साइबर अपराधी ने महिला को पैकिंग के काम के एवज में अच्छी पगार का झांसा देकर उसके खाते से 70 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन कर लिया. ठगे जाने पर उक्त महिला गुरुवार की दोपहर साइबर थाने पहुंची और शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की. जानकारी के मुताबिक अज्ञात मोबाइल धारक ने महिला को कॉल कर पैकिंग का काम करने पर अच्छी पगार देने का झांसा दिया गया. काम शुरु करने के पूर्व उससे 650 रुपये मांगे गये. महिला ने उक्त राशि मोबाइल धारक द्वारा दिये गये अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद फिर उसके अकाउंट से 70 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिया गया. सारे रुपये एक अज्ञात व्यक्ति के बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया है. फिलहाल साइबर थाने की पुलिस महिला की शिकायत पर जांच पड़ताल में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है