Deoghar News : सालभर में 143 कांडों के 700 साइबर आरोपित देवघर पुलिस के हत्थे चढ़े
देवघर पुलिस इन साइबर आरोपितों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. वर्ष 2024 में देवघर साइबर थाने में 143 कांड दर्ज हुए हैं. वहीं इन कांडों के विरुद्ध साइबर थाने की पुलिस ने जिलेभर में ताबड़तोड़ छापेमारी कर पूरे वर्ष में 700 साइबर आरोपितों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है.
वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर जिले में साइबर अपराध चरम पर है. यहां के साइबर आरोपित देश भर के विभिन्न राज्यों के लोगों को झांसे में लेकर ठगी कर रहे हैं. हालांकि देवघर पुलिस इन साइबर आरोपितों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. वर्ष 2024 में देवघर साइबर थाने में 143 कांड दर्ज हुए हैं. वहीं इन कांडों के विरुद्ध साइबर थाने की पुलिस ने जिलेभर में ताबड़तोड़ छापेमारी कर पूरे वर्ष में 700 साइबर आरोपितों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. इधर, साल के अंतिम दो दिनों में गुप्त सूचना पर साइबर थाने की विशेष टीम ने पाथरौल थानांतर्गत पथरा गांव और पथरड्डा ओपी क्षेत्र के तेतरिया व अलुवारा गांव के समीप जंगल में छापेमारी कर 16 साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपितों के पास से 17 मोबाइल सहित 30 सिमकार्ड व छह प्रतिबंधित सिमकार्ड छापेमारी टीम ने जब्त किये हैं. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, पथरड्डा ओपी क्षेत्र के तेतरिया व अलुवारा से गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ साइबर थाना कांड संख्या 142/24 दर्ज किये गये हैं. वहीं पाथरौल थाना क्षेत्र के पथरा गांव के समीप से गिरफ्तार छह साइबर आरोपितों के खिलाफ साइबर थाना कांड संख्या 143/24 दर्ज किया गया. आरोपितों के पास से बरामद मोबाइल व सिमकार्ड के प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ कि उक्त सभी फर्जी कस्टमर केयर व सरकारी पदाधिकारी बनकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करते हैं. गिरफ्तार साइबर आरोपितों में पथरड्डा ओपी अंतर्गत दुधवाजोरी निवासी मिथुन कुमार दास, गौतम महरा, राजेश दास, बोचबांध निवासी किशोर दास, बारा पंसारी निवासी कौशर अंसारी, डुमरिया निवासी सुमन भारती उर्फ प्रदीप दास, बस्की निवासी दिवाकर दास, मोहनपुर थाना क्षेत्र के घुटिया बड़ा असहना निवासी बिट्टू कुमार, बाघमारी किता खरवा निवासी छोटेलाल यादव, गोपाल कुमार, भगत कुमार, पाथरौल थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी पप्पू कुमार दास, लखीपुर गांव निवासी नीतिश कुमार महरा, सुनील दास, गौनेया निवासी बादल कुमार दास व सारठ थाना क्षेत्र के फुलचुवां गांव निवासी पंकज कुमार दास शामिल है. सभी गिरफ्तार आरोपितों को साइबर थाने की पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर साइबर थाने की पुलिस द्वारा इन सबको न्यायिक हिरासत में देवघर सेंट्रल जेल पहुंचा दिया गया.हाइलाइट्स -पाथरौल के पथरा व पथरड्डा ओपी क्षेत्र के दो जगहों पर छापेमारी में 16 साइबर आरोपित गिरफ्तार -आरोपितों के पास से 17 मोबाइल सहित 30 सिमकार्ड व छह प्रतिबंधित सिमकार्ड जब्त
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है