अब नये साल में बाबा मंदिर में अनुष्ठान कराना होगा महंगा
देवघर: बाबा मंदिर प्रबंधन बोर्ड ने नये साल में भक्तों के लिए बाबा मंदिर में अनुष्ठान का खर्च बढ़ा दिया है. इससे मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान महंगा हो जायेगा. बोर्ड ने अनुष्ठान शुल्क में 10 गुणा वृद्धि कर दी है. इसके तहत शादी में वर पक्ष को जहां पहले 50 रुपये लगता था, वहीं एक […]
देवघर: बाबा मंदिर प्रबंधन बोर्ड ने नये साल में भक्तों के लिए बाबा मंदिर में अनुष्ठान का खर्च बढ़ा दिया है. इससे मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान महंगा हो जायेगा. बोर्ड ने अनुष्ठान शुल्क में 10 गुणा वृद्धि कर दी है.
इसके तहत शादी में वर पक्ष को जहां पहले 50 रुपये लगता था, वहीं एक जनवरी से 211 रुपये देना होगा. इसके अलावा मेखला, चंदवा, जनेऊ, मुंडन, पगड़ी, गंठबंधन व पाठा बलि अनुष्ठान का शुल्क भी बढ़ाया गया है. इसके अलावा मंदिर परिसर में बेचे जाने वाले फूल, धूप, अगरबत्ती आदि दुकानों को भी प्रतिदिन अधिक शुल्क देना होगा.
धर्म रक्षिणी सभा ने किया विरोध : बोर्ड के इस फैसले का पंडा धर्म रक्षिणी सभा ने पुरजोर विरोध करते हुए फैसले को नहीं मानने की बात कही. सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज ने बोर्ड के फैसले की निंदा करते हुए बोर्ड पर मंदिर में साजिश करने के साथ-साथ भक्तों के आस्था के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. अध्यक्ष ने बाबाधाम आये गरीब भक्तों के साथ अन्याय होने की बात कही व भक्तों को देव नगरी आने से रोकने का षडयंत्र का आरोप लगाया. वहीं सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ने बोर्ड के फैसले को मंदिर के साथ षडयंत्र करने व यात्रियों को देवघर आने से रोकने का आरोप बोर्ड पर लगाते हुए फैसले को नहीं मानने की बात कही.