जसीडीह : ऑटो के धक्के से युवती घायल
जसीडीह : थाना क्षेत्र अंतर्गत जसीडीह-चकाई मुख्य मार्ग स्थित धर्मपुर मुहल्ला में शैलेश निवास के समीप सोमवार को ऑटो के धक्के से एक युवती सहित ऑटो पर सवार कई यात्री घायल हो गया. लोगों की मदद से घायल युवती को देवघर अस्पताल पहुंचाया गया. जबकि ऑटो को जसीडीह थाने के पुलिस के हवाले कर दिया. […]
जसीडीह : थाना क्षेत्र अंतर्गत जसीडीह-चकाई मुख्य मार्ग स्थित धर्मपुर मुहल्ला में शैलेश निवास के समीप सोमवार को ऑटो के धक्के से एक युवती सहित ऑटो पर सवार कई यात्री घायल हो गया. लोगों की मदद से घायल युवती को देवघर अस्पताल पहुंचाया गया. जबकि ऑटो को जसीडीह थाने के पुलिस के हवाले कर दिया. लोगों ने बताया कि ऑटो (जेएच-15एच- 9512) के चालक कई सवारी को ऑटो में बैठा कर तीव्र गति से चकाई मोड की ओर से नया स्टैंड के तरफ जा रहा था
इसी दौरान ऑटो चालक ने संतुलन खो दिया और शैलेश निवास के समीप ज्योति कुमारी नामक युवती को धक्का मारने के बाद पलट गया. इस घटना के बाद चालक फरार हो गया और ज्योति सहित ऑटो सवार कई सवारी जख्मी हो गये. ज्योति को परिजन व स्थानीय लोग अस्पताल ले गया. पुलिस ने बताया कि ऑटो को थाने में लाकर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और घायल युवती के बारे में जानकारी ली जा रही है.