देवघर : सोमवार को खेलने के दौरान कुछ बच्चे घर से जंगल की तरफ भटक गये. उसी दौरान उन बच्चों ने जंगल में भूलवश विषैला फल खा लिया. घर पहुंचते ही बच्चों की हालत बिगड़ने लगी. पेट दर्द के साथ उल्टी शुरू हो गयी. परिजनों ने इन बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर लाया.
ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद इन बच्चों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भरती करा दिया. इलाजरत बच्चों में सीमावर्ती चंद्रमनडीह थाना क्षेत्र के नौगाछी गांव निवासी सागर कुमार, करिश्मा कुमारी, जानकी पूजहर, काजल कुमार, रुदो कुमार व रोहित कुमार शामिल हैं. डॉक्टर ने बच्चों की हालत खतरे से बाहर बतायी है.