Loading election data...

बाइक सवार दो लोगों के पास से 7,02,600 लाख बरामद, जांच में जुटी पुलिस

जसीडीह थाना क्षेत्र के टाभाधाट मोड़ के समीप से शुक्रवार को एक वाहन पर सवार दो लोगों के पास से करीब 7,02,600 रुपये मिला है. इन रुपयों को पुलिस ने जब्त कर लिया तथा इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 7:30 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के टाभाधाट मोड़ के समीप से शुक्रवार को एक बाइक पर सवार दो लोगों के पास से करीब 7,02,600 रुपये मिला है. इन रुपयों को पुलिस ने जब्त कर लिया तथा इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गयी है. दरअसल, विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त स्थान से दो व्यक्ति काफी पैसा लेकर जाने वाले हैं. सूचना मिलते ही जसीडीह थाने के पुलिस पदाधिकारी, सार्जेंट मेजर जागेश्वर टोपनो, सार्जेंट यशवंत लकड़ा ने वाहनों को रोक कर जांच पड़ताल शुरू की. इसी क्रम में देखा कि मानिकपुर की ओर से दो लोग एक बाइक से आ रहे हैं. उन्हें रोक कर जांच की गयी, तो उनमें से एक व्यक्ति के पास से 4,27,600 रुपये व दूसरे व्यक्ति के पास से 2.75 लाख रुपये बरामद किया गया. पुलिस इन रुपये को जब्त कर थाने ले आयी. इसके बाद एफएसटी टीम को जानकारी दी गयी. जानकारी मिलते ही एफएसटी टीम के प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ऋषभ करण, एइओ राजेंद्र मीना जसीडीह थाना पहुंचे और जांच कर उक्त राशि जब्त कर ली. मिली जानकारी के अनुसार, मानिकपुर स्थित स्वागत पेट्रोल पंप के कर्मी महावीर प्रसाद यादव 2.75 लाख रुपये व खोरीपानन स्थित श्रीराम ऑटो फ्यूल पेट्रोल पंप के पोखी यादव 4,27,600 रुपये लेकर बैंक में जमा करने देवघर जा रहे थे. इसी क्रम में जांच में राशि जब्त कर ली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version