11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में खुलेगा फैशन डिजाइन स्टूडियो

देवघर: संताल परगना में बुनकर उद्योग के दिन बहुरने वाले हैं. केंद्र सरकार ने गोड्डा, साहिबगंज, देवघर, दुमका, पाकुड़ व जामताड़ा जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रस्तावित 31 बुनकर कलस्टर व सुविधा केंद्र को मंजूरी प्रदान करते हुए 50 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है. इस राशि की मदद से प्रत्येक जगह दो करोड़ […]

देवघर: संताल परगना में बुनकर उद्योग के दिन बहुरने वाले हैं. केंद्र सरकार ने गोड्डा, साहिबगंज, देवघर, दुमका, पाकुड़ व जामताड़ा जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रस्तावित 31 बुनकर कलस्टर व सुविधा केंद्र को मंजूरी प्रदान करते हुए 50 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है. इस राशि की मदद से प्रत्येक जगह दो करोड़ रुपये की लागत से हस्तकरघा उद्योग के लिए बुनकर केंद्र व सुविधा केंद्र खोले जायेंगे. इन केंद्रों पर धागा बैंक, रंगाई केन्द्र आदि बनेंगे. भगैया, गोड्डा, हंसडीहा व देवघर में बुनकर उत्पाद की बिक्री के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार का निर्माण होगा.

जानकारी देते हुए गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि झारक्राफ्ट व प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर नीता लूला देवघर में फैशन डिजाइन स्टूडियो बनायेंगे. उन्होंने कहा कि इस पहल से संताल परगना का भगैया सिल्क पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना सकेगा. संताल में बुनकर उद्योग की भरपूर संभावना को देखते हुए उम्मीद जतायी जा रही है कि केंद्र सरकार की इस पहल से इलाके के हजारों लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

गौरतलब है कि केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय ने संताल में मेगा हैंडलूम कलस्टर के लिए बीते दिसंबर में राज्य सरकार से कलस्टर केंद्रों की सूची व अन्य सूचनाएं मांगी थीं. राज्य सरकार ने हाल में यह सूची उपलब्ध करा दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें