मानवाधिकारों की रक्षा में करें सहयोग : जिला जज
देवघर: मानव होने के नाते लोगों को संवैधानिक अधिकार दिये गये हैं. इन अधिकारों की रक्षा करने में हमेशा सहयोग करें तथा अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें. इससे सुंदर समाज निर्माण होगा और मानवीय मूल्यों की रक्षा हो सकेगी. उक्त बातें प्रधान जिला जज पंकज श्रीवास्तव ने देवीपुर प्रखंड के झुमरबाद पंचायत भवन में […]
देवघर: मानव होने के नाते लोगों को संवैधानिक अधिकार दिये गये हैं. इन अधिकारों की रक्षा करने में हमेशा सहयोग करें तथा अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें. इससे सुंदर समाज निर्माण होगा और मानवीय मूल्यों की रक्षा हो सकेगी. उक्त बातें प्रधान जिला जज पंकज श्रीवास्तव ने देवीपुर प्रखंड के झुमरबाद पंचायत भवन में आयोजित कानूनी जागरूकता शिविर में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर कही.
उन्होंने कहा कि आज भी समाज में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है.वे भी समाज की अभिन्न अंग हैं. महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई नये कानून आये हैं जिनकी जानकारी आवश्यक है. जिला जज ने कहा कि मुकदमों का निबटारा सुलह के आधार पर करें इससे समाज में शांति आयेगी. इस मौके पर एसीजेएम सुनील कुमार सिंह ने कहा कि मानवाधिकार दिवस पर मानव सेवा का संकल्प लें, यही सच्ची मानव सेवा है. स्थायी लोक अदालत के चेयरमेन रामधनी साह ने विभिन्न कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जबकि डालसा के सचिव डीसी मिश्र ने मानवाधिकार दिवस के बारे में बताया.
शिविर में देवीपुर प्रखंड के बीडीओ शैलेस कुमार सिंह, कुशमिल पीएससी के चिकित्सक नवल किशोर, एडवोकेट महामाया राय, लोक सेवा समिति के अध्यक्ष सह अधिवक्ता हरे कृष्ण राय, प्रखंड प्रमुख अशोक यादव, झुमरबाद पंचायत के मुखिया कलीम अंसारी ने विचार दिये. संचालन एफ मरीक ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन देवीपुर थाना के थाना प्रभारी रणविजय सिंह किया. शिविर का आयोजन लोक सेवा समिति के आयोजकत्व में हुआ. इस अवसर पर प्रधान संघ के वरूण राय, , मो हैदर, चंद्रशेखर यादव के अलावा काफी संख्या में गांव की महिलाएं व पुरुष, विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग मौजूद थे.