ईमानदारी से काम कर अनुसंधान में तेजी लाना चाहूंगी : सुजाता
सूबे के सरायकेला से ताल्लुक रखने वाली सुजाता कुमारी वीणापाणी महिला प्रोवेशनर एसपी विभागीय तकनीकी पहलुअों के ट्रेनिंग के सिलसिले में देवघर पहुंची हैं. ट्रेनिंग के दौरान वे महिलाअों की समस्या समेत समाज के कई अन्य तरह की समस्याअों पर विशेष रूप से फोकस करेंगी. प्रभात खबर से उन्होंने पुलिस सेवा में चयन से लेकर […]
सूबे के सरायकेला से ताल्लुक रखने वाली सुजाता कुमारी वीणापाणी महिला प्रोवेशनर एसपी विभागीय तकनीकी पहलुअों के ट्रेनिंग के सिलसिले में देवघर पहुंची हैं. ट्रेनिंग के दौरान वे महिलाअों की समस्या समेत समाज के कई अन्य तरह की समस्याअों पर विशेष रूप से फोकस करेंगी. प्रभात खबर से उन्होंने पुलिस सेवा में चयन से लेकर विभिनन्न पहलुअों पर बात की. प्रस्तुत है बातचीत के मुख्य अंश :
देवघर : प्रोवेशनर आइपीएस सुजाता कुमारी ने बताया कि मेरे मन में शुरू से पुलिस सेवा के प्रति आकर्षण था. लोगों की सेवा करना चाहती थी. इस वजह से इस क्षेत्र को चुना. खुश हूं कि अपने गृह राज्य झारखंड में ही नौकरी करने का सौभाग्य मिला. ट्रेनिंग के सिलसिले में यहां आने पर घरेलु चोरी, बाइक चोरी, साइबर क्राइम के अलावा महिला उत्पीड़न की समस्या ज्यादा नजर आ रही है.
फिलहाल अभी सीखना शुरू किया है. किसी खास तरह के अपराध पर ध्यान देने की बजाय ईमानदारी से ऐसा काम करना चाहती हूं. ताकि समाज के निचले तबके के लोगों को न्याय दिला सकूं.
उन्होंने बताया कि स्कूली शिक्षा नामकोम स्थित विशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल से शुरू हुई. वर्ष 2003 में वहां से निकलने के बाद जमशेदपुर के राजेंद्र विद्यालय से 2007 में 12 वीं पास की. वर्ष 2010 में बीआइटी से कंप्यूटर साइंस की डिग्री लेने के बाद रोहतक से एमबीए की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद वर्ष 2013 में यूपीएससी की परीक्षा दी, वर्ष 2014 में रिजल्ट आया. इसमें पुलिस सेवा को चुना. सौभाग्य से झारखंड राज्य मिला. उसी क्रम में आज देवघर में हूं. उम्मीद है अपने सेवा काल के दौरान अनुसंधान की गति को तेज करना चाहूंगी.