ऑटाे और बाइक की टक्कर में पांच जख्मी
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत डढ़वा नदी के समीप टैंपो व बाइक की टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया. जहां अॉन डयूटी चिकित्सक ने सभी लोगों का इलाज किया. इनमें से एक युवक तेजस शुक्ला की […]
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत डढ़वा नदी के समीप टैंपो व बाइक की टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया. जहां अॉन डयूटी चिकित्सक ने सभी लोगों का इलाज किया. इनमें से एक युवक तेजस शुक्ला की स्थिति नाजुक देख उसे बेहतर इलाज के लिए हाइयर सेंटर रेफर कर दिया गया. वह विलियम्स टाउन का रहने वाला है.
इसके अलावा बाइक सवार अंशु कुमार, सूरज कुमार के अलावा ऑटो सवार बौंसी श्याम बाजार निवासी संतोष मिर्धा तथा हंसडीहा निवासी कामदेव यादव जख्मी थे. घटना के संबंध में ऑटो सवार कामदेव ने बताया कि वे अपने दोस्त संतोष के साथ जसीडीह की अोर जा रहे थे. इसी बीच डढ़वा नदी के समीप विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी.
इस घटना में ऑटो में किनारे बैठे संतोष का बांया हाथ टूट गया और नाक पर चोट लगी. जबकि बाइक सवार युवकों को सिर में अौर हाथ-पैर में काफी चोटें लगी थी. सूचना पाकर जसीडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व दुर्घटनाग्रस्त बाइक व ऑटाे को जब्त कर थाना लायी.