देवघर पहुंची पाकुड़ पुलिस बीसीअो से पूछताछ

देवघर. पाकुड़ जिले में सहकारिता विभाग की अोर से लैंपसों में लगाये जाने वाले कंप्यूटरों की खरीद में हुए घोटाले (कांड संख्या-34/2014) की पड़ताल करने के लिए पाकुड़ पुलिस बुधवार को देवघर पहुंची. नगर पुलिस के सहयोग से पाकुड़ पुलिस शहर के बमन-बम बाबा पथ निवासी रत्नेश कुमार झा को पूछताछ के लिए अपने साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 9:44 AM

देवघर. पाकुड़ जिले में सहकारिता विभाग की अोर से लैंपसों में लगाये जाने वाले कंप्यूटरों की खरीद में हुए घोटाले (कांड संख्या-34/2014) की पड़ताल करने के लिए पाकुड़ पुलिस बुधवार को देवघर पहुंची. नगर पुलिस के सहयोग से पाकुड़ पुलिस शहर के बमन-बम बाबा पथ निवासी रत्नेश कुमार झा को पूछताछ के लिए अपने साथ नगर थाना लायी.

इस संबंध में पाकुड़ जिले से पहुंचे एएसआइ ठाकुर दास मार्डी ने बताया कि, वर्ष 2014 में पाकुड़ जिले में सहकारिता विभाग की अोर से जिले के आमड़ापाड़ा, लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर समेत आधा दर्जन लैंपसों में 8.20 लाख रुपये की राशि से कंप्यूटर लगाया जाना था. कंप्यूटर लगाये जाने में हुई गड़बड़ी के बाद विभाग की अोर से नगर थाना में छह फरवरी 2014 को कांड संख्या-34/14 अंकित कराते हुए देवघर के बमबम बाबा पथ निवासी रत्नेश कुमार झा, पाकुड़ हरिणडंगा बाजार के बीके भगत समेत कई अन्य के खिलाफ भादवि की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस पिछले दो वर्षों से मामले की अनुसांधन कर रही है.

इसी सिलसिले में आज देवघर पहुंची. कांड के आरोपित रत्नेश को पुलिस थाना लायी. पूछताछ के क्रम में रत्नेश के वकील ने मामाले में हाइकोर्ट से स्टे लगाये जाने का अॉर्डर सीट दिखाया है. इस मामले में पाकुड़ नगर थाना प्रभारी से फोन पर संपर्क साधा गया. समाचार लिखे जाने तक आरोपित से पूछताछ जारी थी. मगर पुलिस गिरफ्तार करने की पुष्टि नहीं कर रही है. उल्लेखनीय है कि रत्नेश कुमार झा वर्तमान में करौं प्रखंड में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी (बीसीअो) पद पर कार्यरत हैं.

Next Article

Exit mobile version