देवघर-मधुपुर वाया साप्तर एनएच का भी होगा शिलान्यास

देवघर : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितीन गडकरी 27 जनवरी को देवघर आ रहे हैं. वे देवघर में अब तीन एनएच की योजनाओं का अॉनलाइन शिलान्यास करेंगे. तीसरा एनएच देवघर-मधुपुर वाया साप्तर भी तकरीबन 32 किमी लंबा होगा. इसका टेंडर भी निकल गया है. इस सड़क की लागत लगभग 100 करोड़ होगी. ये सड़क टू-लेन होगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 3:30 AM
देवघर : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितीन गडकरी 27 जनवरी को देवघर आ रहे हैं. वे देवघर में अब तीन एनएच की योजनाओं का अॉनलाइन शिलान्यास करेंगे. तीसरा एनएच देवघर-मधुपुर वाया साप्तर भी तकरीबन 32 किमी लंबा होगा.
इसका टेंडर भी निकल गया है. इस सड़क की लागत लगभग 100 करोड़ होगी. ये सड़क टू-लेन होगी. इससेदेवघर से मधुपुर की दूरी और भी कम हो जायेगी. अॉनलाइन शिलान्यास के लिए देवघर कॉलेज मैदान में समारोह का आयोजन होगा.
मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, मुख्यमंत्री रघुवर दास, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे सहित कई मंत्री इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी और मुख्यमंत्री दोपहर 2.30 बजे देवघर पहुंचेंगे. ज्ञात हो कि पहले दो एनएच का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री करने वाले थे. अब तीसरा एनएच उसमें जुड़ गया है. इस तरह नये साल में देवघर जिले को तीन एनएच की सौगात केंद्रीय मंत्री देने आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version