शिविर में 308 मरीजों की हुई जांच

देवघर : मारवाड़ी युवा मंच की अोर से लगाये गये दो दिवसीय कैंसर जांच शिविर का शनिवार को समापन हो गया. शिविर में कोलकाता से आये नारायण हृदयालय के चिकित्सक डॉ शुभश्री सान्याल, डॉ सायन दास, डॉ स्तबक सरकार, डॉ अमित साहा व कैंसर जांच मोबाइल बस में तैनात टेक्नीकल टीम ने मरीजों की प्रोपर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 4:10 AM

देवघर : मारवाड़ी युवा मंच की अोर से लगाये गये दो दिवसीय कैंसर जांच शिविर का शनिवार को समापन हो गया. शिविर में कोलकाता से आये नारायण हृदयालय के चिकित्सक डॉ शुभश्री सान्याल, डॉ सायन दास, डॉ स्तबक सरकार, डॉ अमित साहा व कैंसर जांच मोबाइल बस में तैनात टेक्नीकल टीम ने मरीजों की प्रोपर जांचकर आवश्यक परामर्श दिया. चलंत बस सेवा में मरीजों का मेमोग्राफी, डिजिटल एक्स-रे, सीबीसी, पीएसए टोटल, सीए 125, सुगर जांच, ब्लड प्रेशर, पल्स मीटर आदि की जांच की गयी. शिविर में कुल 308 लोगों की जांच हुई.

शिविर को सफल बनाने में युवा मंच के अध्यक्ष अभिषेक सिंघानियां, संयोजक आलोक अग्रवाल के अलावा राजेश जैन, विकास टिबड़ेवाल, मनोज नेवर, आनंद झुनझुनवाला, आशीष सुल्तानियां, कमल हमीरवासिया, हरिश तोलासरिया, राजेश वैद्य, रवि खंडेलवाल, विवेक टिबड़ेवाल व संकल्प शाखा की महिला सदस्यों ने भरपूर योगदान दिया. यह जानकारी मंच के देवघर शाखा के सचिव अभिषेक अग्रवाल ने दी.

Next Article

Exit mobile version