हावड़ा रेल पुलिस पहुंची देवघर, शुरू की पड़ताल

राजा चटर्जी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने देवघर : नगर थानांतर्गत रति नाथ बसु पथ निवासी राजा चटर्जी का अापराधिक रिकॉर्ड खंगालने शनिवार को हावड़ा रेल पुलिस की टीम देवघर पहुंची. हावड़ा रेल पुलिस की दो सदस्यीय टीम एसआइ स्वप्न दास के नेतृत्व में यहां पहुंची थी. नगर पुलिस गश्ती दल के साथ हावड़ा रेल पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 4:15 AM
राजा चटर्जी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने
देवघर : नगर थानांतर्गत रति नाथ बसु पथ निवासी राजा चटर्जी का अापराधिक रिकॉर्ड खंगालने शनिवार को हावड़ा रेल पुलिस की टीम देवघर पहुंची. हावड़ा रेल पुलिस की दो सदस्यीय टीम एसआइ स्वप्न दास के नेतृत्व में यहां पहुंची थी. नगर पुलिस गश्ती दल के साथ हावड़ा रेल पुलिस की टीम राजा के नाम-पता का सत्यापन करने उसके रति नाथ बसु पथ स्थित आवास में गयी.
इसके बाद उस इलाके के पार्षद से मिल कर भी राजा के मामले में जानकारी प्राप्त की. इसके अलावा नगर व जसीडीह थाने से राजा के खिलाफ कांड आदि से संबंधित जानकारी हासिल कर पुन: हावड़ा पुलिस की टीम वापस लौट गयी.
तीन जनवरी को धोखाधड़ी में पकड़ा गया है राजा : हावड़ा पुलिस टीम के एसआइ स्वप्न दास ने बताया कि राजा चटर्जी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में रेल विजिलेंस का ज्वाइंट डायरेक्टर बन कर यात्रा करते पकड़ा गया था. वह ट्रेन में टीटीइ समेत पेंट्री कार स्टाफ पर धौंस भी जमा रहा था.
इसकी शिकायत मिलने पर उसे हावड़ा जंक्शन में उतारा गया था. उसके पास से रेल पुलिस ने रेल विजिलेंस का उसके नाम की आइडी-कार्ड भी जब्त किया है. जब्त आइडी-कार्ड को जांच के लिये रेलवे बोर्ड दिल्ली में भेजा गया है. तत्काल राजा चटर्जी के खिलाफ हावड़ा रेल थाना कांड संख्या 02/16 भादवि की धारा 465, 468, 471, 474, 419, 420 दर्ज किया गया है.
डिजिटल स्टूडियो के संचालक से भी की जा सकती है पूछताछ
एसआइ दास ने बताया कि राजा चटर्जी ने पूछताछ में बताया है कि उसने अपना फर्जी आइडी कार्ड नगर थानांतर्गत बरमसिया के ही एक डिजिटल स्टूडियो में बनवाया था. उक्त स्टूडियो संचालक से भी हावड़ा रेल पुलिस पूछताछ कर सकती है.
रेल पुलिस के अनुसार ऐसे धोखाधड़ी मामलों में सहयोग करने वाला भी दोषी होता है. ऐसे में उक्त डिजिटल स्टूडियो का संचालक भी कार्रवाई के दायरे में है. उक्त डिजिटल स्टूडियो के संबंध में हावड़ा रेल पुलिस ने सारी जानकारी एकत्र कर ली है.

Next Article

Exit mobile version