71.25 लीटर अवैध शराब बरामद, तीन लोग गिरफ्तार
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्पाद विभाग की विशेष टीम ने जसीडीह व कुंडा थाना क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण सहित अवैध शराब बिक्री के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान छापेमारी टीम ने 70 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है.
वरीय संवाददाता, देवघर : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्पाद विभाग की विशेष टीम ने जसीडीह व कुंडा थाना क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण सहित अवैध शराब बिक्री के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान छापेमारी टीम ने 70 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. वहीं छापेमारी टीम ने अभियान के दौरान 600 किलो जावा महुआ नष्ट कराया. जानकारी के मुताबिक, उत्पाद विभाग की टीम ने जसीडीह थाना क्षेत्र के मांझी टोला रायडीह, खवासडीह व गड़सार और कुंडा थाना अंतर्गत कोरियासा मुहल्ले में स्थित अवैध महुआ चुलाई शराब निर्माण और बिक्री स्थलों को ध्वस्त किया. अवैध महुआ चुलाई शराब के निर्माण व बिक्री में संलिप्त फरार व्यक्तियों को चिह्नित कर संबंधित के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. साथ ही अभियान के दौरान उत्पाद विभाग की छापेमारी टीम ने गिरिश मांझी, परमेश्वर हेंब्रम व मुकेश कुमार मंडल को गिरफ्तार भी किया है. छापेमारी टीम में उत्पाद इंस्पेक्टर कुंदन कुमार कौशल सहित एसआइ मणिकांत कुमार, किशोर कुमार, मिथिलेश कुमार व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है