देवघर: विद्युत विभाग उपभोक्ताओं को नया कनेक्शन देने के लिए सब डिवीजन स्तर पर शिविर लगायेगी. विद्युत कार्यपालक अभियंता राम जन्म यादव ने बताया कि सारठ सब डिवीजन में पालोजोरी में 12 दिसंबर, सारठ विद्युत कार्यालय में 16 दिसंबर एवं सारवां सब स्टेशन में 18 दिसंबर को शिविर लगाया जायेगा.
जसीडीह सब डिवीजन के धोबाना में 14 दिसंबर व पोड़रिया में 16 दिसंबर एवं अबर प्रमंडल देवघर के धोरीसार घोरमारा में 16 दिसंबर एवं मध्य विद्यालय डुमरिया में 17 दिसवंबर को शिविर लगाया जायेगा.
विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि ग्रामीण किसी बिचौलियों के चक्कर में न पड़ कर सीधा शिविर में पहुंच कर अपना-अपना कनेक्शन ले सकते हैं.