10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीआरडी के डिप्टी डायरेक्टर ने मीडिया के साथ किया संवाद, कहा अभियान की सफलता के लिए मीडिया को दें फीडबैक

देवघर: योजना बनाओ अभियान मुख्यमंत्री और झारखंड सरकार की प्रायोरिटी में शामिल है. पंचायत और गांव स्तर पर योजना के निर्माण में गांव के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह महती कदम है. उक्त बातें पीआरडी के डिप्टी डायरेक्टर अजय नाथ झा ने सूचना भवन में अभियान को लेकर मीडिया के साथ संवाद […]

देवघर: योजना बनाओ अभियान मुख्यमंत्री और झारखंड सरकार की प्रायोरिटी में शामिल है. पंचायत और गांव स्तर पर योजना के निर्माण में गांव के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह महती कदम है. उक्त बातें पीआरडी के डिप्टी डायरेक्टर अजय नाथ झा ने सूचना भवन में अभियान को लेकर मीडिया के साथ संवाद में कही.

उन्होंने कहा कि अभियान से एक-एक गांव के लोग जुड़ें तभी बेहतर और कारगर योजना बनेगी. इसके लिए जो भी प्रशिक्षण चल रहा है, ग्राम सभा होना है, पंचायत में ही क्षेत्र की योजना बननी है, इन सारे कार्यक्रमों का क्रियान्वयन सही तरीके से हो रहा है या नहीं, मीडिया इसकी क्लोज मॉनिटरिंग करे. अभियान की सफलता के लिए फिडबैक दें, अच्छे काम को सराहें और त्रुटियों को उजागर करें. इस अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़ें, योजना निर्माण में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी हो, इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करवाया जाये. पीआरडी इसके लिए जागरूकता रथ निकाले. साथ ही योजना विभाग अपने स्तर से प्रचार करवाये.

पत्रकारों का होगा स्वास्थ्य बीमा
डिप्टी डायरेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने घोषणा कर दी है कि फिर से पत्रकारों का स्वास्थ्य बीमा करवाया जायेगा. इसके लिए पीआरडी प्रक्रिया शुरू कर चुका है. इसका उदाहरण है कि दुमका के एक पत्रकार की मौत के बाद पीआरडी के संज्ञान में जब यह बात आयी तो मुख्यमंत्री जी ने बिना देर किये मृतक के आश्रितों को पांच लाख का चेक दिया. इसलिए अब पत्रकार असुरक्षित नहीं हैं.
श्रावणी मेले के लिए अभी से दें सुझाव
उन्होंने कहा कि श्रावणी मेले के लिए अभी से सुझाव दें ताकि जो भी मेले का बजट निर्धारण हो, उसमें सुझाव को शामिल किया जा सके, उसकी योजना बन सके. जो भी त्रुटियां पूर्व में रह गयी थी, उसे दूर किया जा सके. इस बार पीआरडी ने निर्णय लिया है कि संपूर्ण मेला क्षेत्र और परमीशन के बाद बिहार के इलाके में भी झारखंड पीअारडी महत्वपूर्ण सूचनाओं से युक्त साइनेज लगवायेगा. इसकी स्वीकृति भी मिल गयी है.
इस अवसर पर डीपीआरओ देवघर बिंदेश्वरी झा ने विषय प्रवेश कराया. साथ ही डीपीओ आशुतोष ने योजना के क्रियान्वयन की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें