बारिश ने खोली आपूर्ति व्यवस्था की पोल, बिजली रही ठप जलापूर्ति भी बाधित
देवघर : बारिश से शहर की बिजली आपूर्ति की व्यवस्था चरमरा गयी है. मंगलवार की पूरी रात घनी आबादी वाला मुहल्ला बिलासी, झौंसागढ़ी, बरमसिया, साकेत बिहार, विधु भूषण सरकार रोड, कास्टर टाउन, बंपास टाउन, सतसंग आदि में बिजली गुल रही. सुबह करीब 10 बजे के आसपास बिजली की आपूर्ति कुछ हिस्सों में बहाल की गयी. […]
देवघर : बारिश से शहर की बिजली आपूर्ति की व्यवस्था चरमरा गयी है. मंगलवार की पूरी रात घनी आबादी वाला मुहल्ला बिलासी, झौंसागढ़ी, बरमसिया, साकेत बिहार, विधु भूषण सरकार रोड, कास्टर टाउन, बंपास टाउन, सतसंग आदि में बिजली गुल रही. सुबह करीब 10 बजे के आसपास बिजली की आपूर्ति कुछ हिस्सों में बहाल की गयी. दोपहर बाद बिजली की आपूर्ति सामान्य हुई. बिजली के अभाव में लोग पूरी रात अंधेरेे में गुजारा. लोगों के घरों में सुबह पानी नहीं पहुंचा. मोबाइल चार्ज के लिए लोग इधर-उधर जुगाड़ लगाते नजर आये.
वहीं घरों का कामकाज निबटाने में महिलाओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. वहीं क्षेत्र के कनीय अभियंताओं का मोबाइल स्वीच आॅफ था तो किसी का नॉट रिचेबुल बताया जा रहा था. विभाग के पदाधिकारियों का भी मोबाइल नहीं लग रहा था. पूरी स्थिति लोगों के दिनचर्या के प्रतिकूल थी.
ठंड में बारिश तो बानगी है
ठंड के मौसम में हल्की बारिश ने बिजली आपूर्ति व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर दिया है. विभाग के पदाधिकारियों का हर बार यही दावा रहता है कि लोगों को निर्बाध बिजली की आपूर्ति देंगे. निर्बाध बिजली आपूर्ति के नाम पर श्रावणी मेले में डेढ़ से दो माह तक मेंटेनेंस के नाम पर लगातार बिजली की कटौती की जाती है. इसके अलावा शेष दस माह में भी रुक-रुक कर मेंटेनेंस किया जाता है. बावजूद हल्की बारिश में भी विभागीय हकीकत की पोल खुल जाती है. ऐसे में मूसलधार बारिश होगी तो बिजली आपूर्ति की स्थिति क्या होगी.