डिग्री-टू के एक भी छात्र परीक्षा फॉर्म भरने के योग्य नहीं

देवघर : एएस कॉलेज, देवघर के बी कॉम पार्ट-टू (ऑनर्स, जेनरल व सब्सिडयरी) के एक भी परीक्षार्थी परीक्षा फॉर्म भरने के योग्य नहीं है. विभागाध्यक्ष प्रो महेंद्र प्रसाद ने इसका खुलासा प्राचार्य एवं विभागीय पदाधिकारियों को लिखे पत्र में किया है. विभागाध्यक्ष ने कहा है कि शैक्षणिक सत्र 14-15 का परीक्षा फॉर्म 25 जनवरी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2016 8:15 AM
देवघर : एएस कॉलेज, देवघर के बी कॉम पार्ट-टू (ऑनर्स, जेनरल व सब्सिडयरी) के एक भी परीक्षार्थी परीक्षा फॉर्म भरने के योग्य नहीं है. विभागाध्यक्ष प्रो महेंद्र प्रसाद ने इसका खुलासा प्राचार्य एवं विभागीय पदाधिकारियों को लिखे पत्र में किया है. विभागाध्यक्ष ने कहा है कि शैक्षणिक सत्र 14-15 का परीक्षा फॉर्म 25 जनवरी से भरा जायेगा.

लेकिन, एक भी छात्र ने 75 फीसदी उपस्थिति पूरी नहीं की है. पिछले एक माह से दो से चार छात्र ही कभी-कभी क्लास करने आते हैं. नियमानुसार एक भी छात्र परीक्षा फॉर्म भरने की अहर्ता पूरी नहीं करते हैं.

होंगी स्पेशल कक्षाएं
डिग्री-टू एवं एम कॉम सेमेस्टर वन के स्पेशल क्लासेस के लिए नोटिस दी गयी है. 22 से 30 जनवरी तक स्पेशल कक्षाएं होंगी. छात्रों का अंडरटेकिंग लिया जायेगा. निर्धारित समय से परीक्षा फॉर्म भी भरवाया जायेगा. ‘
– प्रो गौरव गांगोपाध्याय
प्राचार्य, एएस कॉलेज देवघर

Next Article

Exit mobile version