बेलहर विधायक गिरधारी यादव ने देवघर में की प्रेसवार्ता, कहा मुझे फंसाने की हुई राजनीतिक साजिश

देवघर : राजनीतिक साजिश के तहत मुझे और बिहार सरकार को बदनाम करने की नीयत से मेरे खिलाफ देवघर के मोहनपुर थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है. झारखंड के मुख्यमंत्री, डीजीपी व देवघर एसपी इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करायें. यह बात बांका जिला के बेलहर से जदयू विधायक गिरिधारी यादव ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2016 7:45 AM

देवघर : राजनीतिक साजिश के तहत मुझे और बिहार सरकार को बदनाम करने की नीयत से मेरे खिलाफ देवघर के मोहनपुर थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है. झारखंड के मुख्यमंत्री, डीजीपी व देवघर एसपी इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करायें. यह बात बांका जिला के बेलहर से जदयू विधायक गिरिधारी यादव ने कही.

देवघर में प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय के द्वारा जिस तरीके से मीडिया में लगातार बयानबाजी की जा रही है. उससे साबित होता है कि राजनीतिक साजिश के तहत बांका की जगह झारखंड के मोहनपुर थाना में मुझ पर अपहरण का केस दर्ज कराया गया है. यह पूरा मामला मेरी राजनीतिक हत्या करने की साजिश है. गौरतलब हो कि 20 जनवरी को बेलहर विधायक समेत 10 लोगों पर महेंद्र वर्मा द्वारा उनके पुत्र सचिन वर्मा के अपहरण किये जाने का मामला दर्ज कराया गया था.

मामला दर्ज करने से पहले पुलिस ने नहीं की पड़ताल

बेलहर विधायक ने कहा कि अपहरण जैसे गंभीर मामला दर्ज करने से पहले यहां की पुलिस ने जरूरी जांच-पड़ताल नहीं की, जबकि मैं देवघर में भी सहज उपलब्ध रहता हूं. यदि पहले गंभीरता से इसकी जांच होती तो एक जनप्रतिनिधि होने के बावजूद इतनी समस्या नहीं झेलनी पड़ती. प्रेस वार्ता में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष प्रो डॉ सुरेश भारद्वाज, मनोज वैद्य, जदयू नेता सुबोध राय, यादव महासभा के अध्यक्ष कृष्णा सिंह यादव,नीलमोहन पंजियारा, सिकंदर यादव, प्रमोद गांधी व सुमन पंडित उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version