पैसेंजर सुरक्षा सेल ने जसीडीह स्टेशन में की जांच-पड़ताल

जसीडीह : आसनसोल रेल मंडल के पैसेंजर सुरक्षा सेल ने शुक्रवार को जसीडीह स्टेशन सहित ट्रेनों में जांच अभियान चलाया. इस दौरान आरपीएफ डॉग स्क्वायड ने स्टेशन परिसर व ट्रेनों में यात्री सामान की जांच-पड़ताल की. साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की गयी. पैसेंजर सुरक्षा सेल इंस्पेक्टर एनएम यादव ने बताया कि आये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2016 7:46 AM
जसीडीह : आसनसोल रेल मंडल के पैसेंजर सुरक्षा सेल ने शुक्रवार को जसीडीह स्टेशन सहित ट्रेनों में जांच अभियान चलाया. इस दौरान आरपीएफ डॉग स्क्वायड ने स्टेशन परिसर व ट्रेनों में यात्री सामान की जांच-पड़ताल की. साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की गयी.

पैसेंजर सुरक्षा सेल इंस्पेक्टर एनएम यादव ने बताया कि आये दिन हो रही घटनाओं को लेकर ट्रनों व स्टेशनों में सुरक्षा बढ़ायी गयी है. यात्री सुरक्षा को लेकर डॉग स्क्वायड व मेटल डिटेक्टर के माध्यम से यात्री, सामान आदि की जांच की जा रही है, ताकी किसी प्रकार की घटना से यात्रियों को बचाया जा सके. जांच अभियान में जीआरपी व आरपीएफ के जावन थे.

Next Article

Exit mobile version